वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से रूठी है रोहित शर्मा की किस्मत, एक और टॉस हारते ही बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से रूठी है रोहित शर्मा की किस्मत, एक और टॉस हारते ही बना ये शर्मनाक रिकॉर्ड

1 month ago | 5 Views

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी। उस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे, लेकिन इसके बाद से शायद कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत रूठी हुई है। आप हैरान रह जाएंगे। एकदिवसीय क्रिकेट का दूसरा आईसीसी इवेंट (चैंपियंस ट्रॉफी 2025) आ गया है, लेकिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम एक भी टॉस नहीं जीत पाई है। बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस हार गए और इस तरह एक शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गया।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ज्यादातर मैचों में रोहित शर्मा कप्तान रहे हैं, लेकिन एक सीरीज में केएल राहुल भी कप्तान थे, लेकिन किस्मत वहां भी भारतीय टीम की नहीं पलटी। भारत ने आखिरी बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जीता था। इसके बाद फाइनल में भारत टॉस हारा और इसके बाद कभी भी भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस नहीं जीत पाई है। भारत 11 मैचों में टॉस हार चुका है और ये किसी भी टेस्ट प्लेइंग नेशन के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड है। यहां तक कि ये शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी हो चुकी है।

हालांकि, अच्छी बात यह रही है कि ज्यादातर मैच भारत ने ही जीते हैं। भारतीय टीम ने इस शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड के मामले में नीदरलैंड की बराबरी कर ली है। भारत और नीदरलैंड ने एक टीम के रूप में अब तक संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार टॉस हारे हैं। मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच नीदरलैंड की टीम ने 11 टॉस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हारे थे। वहीं, टीम इंडिया ने नवंबर 2023 से फरवरी 2025 तक भारतीय टीम भी इतने ही मैचों में टॉस हार चुकी है।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका, फखर जमन चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर!

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहितशर्मा     # केएलराहुल    

trending

View More