रोहित शर्मा का कमाल, बतौर ओपनर की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी; इस मामले में राहुल द्रविड़ से 1 रन रह गए पीछे

रोहित शर्मा का कमाल, बतौर ओपनर की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी; इस मामले में राहुल द्रविड़ से 1 रन रह गए पीछे

1 month ago | 12 Views

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे टाई जरूर रहा, मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता। पावरप्ले में वह एक बार फिर गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसे। उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दम पर हिटमैन ने बतौर ओपनर 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन का आंकड़ा भी छुआ है। आईए एक नजर रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट पर डालते हैं।

रोहित शर्मा का यह बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 120वां 50 से अधिक का स्कोर है। इसी के साथ उन्होंने पारी का आगाज करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने भी बतौर ओपनर अपने करियर में 120 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया था। वहीं यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में रिकॉर्ड 146 बार पारी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया था।

रोहित शर्मा बने 15 हजारी 

रोहित शर्मा ने अपनी इस 58 रनों की पारी के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 15 हजार रन का आंकड़ा छुआ, वह ऐसा करने वाले दुनिया के 10वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी बने हैं। हिटमैन से पहले वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ये कारनामा कर चुके हैं।

वहीं बात बतौर ओपनर सबसे तेज 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की करें तो, इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नंबर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर आता है। सचिन ने 331 पारियों में तो हिटमैन ने 352 पारियों में ये कारनामा किया है।

बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 15 हजार इंटरनेशनल रन 331 - सचिन तेंदुलकर 352 - रोहित शर्मा* 361 - डेविड वार्नर 363 - वीरेंद्र सहवाग

368 - ग्रीम स्मिथ
374 - एलिस्टर कुक

राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से 1 रन से चूके रोहित

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ने से एक रन से चूक गए हैं। अगर हिटमैन ऐसा करने में कामयाब रहते तो वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाते। रोहित फिलहाल 10767 रनों के साथ 5वें पायदान पर हैं, वहीं राहुल द्रविड़ 10768 रनों के साथ चौथे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 18426 रनों के साथ पहले, विराट कोहली (13872) दूसरे और सौरव गांगुली (11221) तीसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें: इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच हुआ टाई, तो किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड? जानें

#     

trending

View More