
रोहित शर्मा का IPL 2025 में 'दुखभरा आगाज', शून्य पर आउट होते ही शर्मनाक क्लब में की एंट्री
2 days ago | 5 Views
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में 'दुखभरा आगाज' किया है। मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा रोहित 18वें सीजन में अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए। उनका रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ चार गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खुला। उन्हें 27 वर्षीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। रोहित ने मिडिल स्टंप पर आई गुड लेंथ पर फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया मगर मिडविकेट पर शिवम दुबे के हाथों लपके गए। वह आउट होने के बाद बेहद निराश नजर आए।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने आईपीएल में 18वीं बार जीरो पर अपना विकेट गंवाया है। उन्होंने एक शर्मनाक क्लब में एंट्री कर ली है। वह आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले प्लेयर बन गए हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित के अलावा दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल भी आईपीएल में 18-18 बार जीरो पर पवेलियन लौट चुके हैं। लिस्ट में पीयूष चावला और सुनील नरेन संयुक्त रूप से दूसरे नंबर हैं, जो 16-16 मर्तबा डक का शिकार हुए। उनके बाद राशिद खान (15), मनदीप सिंह (15), मनीश पांडे (14) और अंबाती रायडू (14) हैं।
मैच की बात करें तो सीएसके ने एमआई के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मुंबई ने तीन विकेट महज 36 रन जोड़कर गंवा दिए। विकेटकीपर रयान रिकेल्टन और विल जैक्स का बल्ला भी नहीं चला। रिकेल्टन ने 7 गेंदों में तीन चौकों के जरिए 13 रन बनाए और तीसरे ओवर में खलील का शिकार बन गए। वहीं, जैक्स को दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पांचवें ओवर में अपने जाल में फंसाया। जैक्स ने 7 गेंदों में 11 रन बटोरे। मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या चेन्नई मैच से बाहर हैं। हार्दिक पिछले आईपीएल सत्र में टीम के धीमी ओवर गति उल्लंघन के कारण एक मैच के लिए प्रतिबंधित हैं। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने कमान संभाली।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सुपर ओवर को लेकर आया नया नियम, BCCI ने लगाई मुहरGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल2025 # मुंबईइंडियंस # रोहितशर्मा # हार्दिकपांड्या