रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 का वनडे विश्व कप, बचपन के कोच दिनेश लाड ने किया दावा

रोहित शर्मा खेलेंगे 2027 का वनडे विश्व कप, बचपन के कोच दिनेश लाड ने किया दावा

9 hours ago | 5 Views

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने हिटमैन को लेकर बड़ा दावा किया है। दिनेश लाड ने कहा है कि रोहित शर्मा भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लें, लेकिन 2027 के वनडे विश्व कप में वे खेलते नजर आएंगे। उनका कहना है कि रोहित की उम्र बढ़ रही है और वह वनडे क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हुई थी।

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने दैनिक जागरण से बात करते हुए कहा, "मैं ये नहीं कह रहा हूं कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद वे टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। शायद रिटायरमेंट ले भी लें, क्योंकि जैसे-जैसे उनकी आयु बढ़ रही है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। इसका कारण यह भी हो सकता है कि वह वनडे क्रिकेट के लिए खुध को एक दम फिट रखना चाहते हों। हालांकि, मैं इस बारे में 100 प्रतिशत वादा करता हूं कि रोहित शर्मा 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे।" आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा।

दिनेश लाड ने शायद इसलिए भी रोहित शर्मा के वनडे विश्व कप 2027 में खेलने की बात कही है, क्योंकि रोहित शर्मा अपने करियर में एक वनडे विश्व कप जीतना चाहते थे। 2011 के वनडे विश्व कप के लिए वे टीम में नहीं चुने गए थे, जिसे भारत ने जीता था। इसके बाद 2015 में वे टीम को विश्व कप नहीं जिता पाए, जबकि 2019 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद उनकी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। वहीं, 2023 के वनडे विश्व कप का फाइनल भारत ने गंवा दिया था। भारत ने 10 मुकाबले सेमीफाइनल तक जीते थे और फाइनल में टीम हार गई थी। ऐसे में हो सकता है कि रोहित शर्मा खुद को आखिरी मौका दें।

ये भी पढ़ें: आयरलैंड ने फिर किया पलटवार, साउथ अफ्रीका को दूसरी बार वनडे मैच में दी मात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More