'इंग्लैंड नहीं जायेंगे रोहित शर्मा,' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने बताई ये बड़ी वजह
5 hours ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का मानना है रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म होने के करीब है। उन्होंने कहा है कि भारतीय कप्तान इस साल के अंत में इंग्लैंड दौरे पर नहीं जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गये आखिरी टेस्ट मैच में रोहित ने खुद को आराम देने का फैसला किया था। उनके इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर्स हैरान रह गये थे। हालांकि रोहित ने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए अपने फैसले का बचाव किया था।
रोहित शर्मा ने पांचवें मैच के दौरान बताया कि उनका रिटायरमेंट को लेकर कोई प्लान नहीं है और वह यहां रुकने वाले हैं। हाल ही में गिलक्रिस्ट ने रोहित के भविष्य को लेकर अपना पक्ष रखा है और कहा कि भारतीय क्रिकेटर घर पहुंचने पर अपनी स्थिति का आकलन करेंगे और हो सकता है कि वह इंग्लैंड न जाएं, क्योंकि वह दूसरी बार पिता बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा, ''मुझे नहीं दिख रहा कि रोहित इंग्लैंड जा रहे हैं। मुझे बस यही लगा कि उन्होंने कहा है कि घर पहुंचने पर वह इसका आकलन करेंगे। मेरा मतलब ये है कि जब वह घर जायेंगे तो सबसे पहले अपने दो महीने के बच्चे से मिलेंगे और उन्हें नैपी बदलने होंगे। अब यह बात उसे इंग्लैंड जाने के लिए प्रेरित कर सकती है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह इस पर ध्यान देगा।''
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह शायद चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेंगे और हो सकता है कि वह बाहर हो जाएं।" रोहित ने वनडे में पिछले 14 मैचों में 619 रन बनाये हैं। 2023 से उन्होंने 29 पारियों में 1412 रन बनाये हैं।
ये भी पढ़ें: एन जगदीशन ने एक ओवर में ठोके 6 चौके, अमन शेखावत ने लुटाए 29 रन; देखिए वीडियो
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित शर्मा # क्रिकेटर