सुपर फ्लॉप रहे रोहित शर्मा ने मान ली अपनी गलती, अगले दो मैचों में करने वाले हैं ये काम

सुपर फ्लॉप रहे रोहित शर्मा ने मान ली अपनी गलती, अगले दो मैचों में करने वाले हैं ये काम

3 hours ago | 5 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि हाल ही में उनका बल्लेबाजी फॉर्म औसत रहा है लेकिन वह अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहे हैं, जिससे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्ट के लिये उम्मीद बंधती है। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल सके रोहित इस दौरे पर 3, 6 और 10 रन ही बना सके हैं। वह केएल राहुल को पारी की शुरूआत का मौका देने के लिये छह साल बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं जिससे उनका काम और चुनौतीपूर्ण हो गया है।

गाबा पर तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद रोहित ने अपनी बल्लेबाजी का ईमानदारी से आकलन करते हुए कहा ,‘‘ मैं अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा हूं। इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन मुझे पता है कि मैं कैसे तैयारी कर रहा हूं। इसमें कोई कमी नहीं है, बस क्रीज पर अधिक समय टिकने की जरूरत है और यह जल्दी ही होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब तक मेरा दिमाग, मेरा शरीर और मेरे पैर अच्छे चल रहे हैं, मैं खुश हूं । कई बार आंकड़ों से आपको लगता है कि बहुत समय से बड़ी पारी नहीं खेली लेकिन मेरे लिये यह मायने रखता है कि मुझे दिमाग में कैसा लग रहा है या मैं कैसी तैयारी कर पा रहा हूं । यह सबसे अहम है ।’’

रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले ली। पिछले आस्ट्रेलिया दौरे के नायक अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। एक के बाद एक अपने साथी खिलाड़ियों से बिछड़ना कैसा लगता है, यह पूछने पर रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों का आना जाना खेल का हिस्सा है और वह अधिकांश के संपर्क में है।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने साथ में इतना खेला है कि जब ये जाते हैं तो उनकी कमी खलती है । हम हमेशा दोस्त हैं । हम दौरों पर साथ नहीं होंगे लेकिन मिलते रहेंगे ।’’

रोहित ने अश्विन के लिये मीडिया में उज्जवल भविष्य का संकेत देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा ,‘‘ अजिंक्य मुंबई में रहता है तो मैं उससे मिलता रहता हूं । पुजारा राजकोट में छिपा रहता है तो इतना मिलना नहीं हो पाता । अश्विन भी आपके साथ होगा तो मिलता रहेगा ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है (तुम मरवाओगे यार) । ऐसे सवाल पूछकर मुझे मुश्किल में डाल देते हो । पुजारा ने भी संन्यास नहीं लिया है । वो दोनों वापसी कर सकते हैं ।’’

ये भी पढ़ें: अश्विन के संन्यास पर बिफरे दिग्गज सुनील गावस्कर, एमएस धोनी का जिक्र करके सुनाई खरी खोटी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहितशर्मा     # क्रिकेट    

trending

View More