रोहित शर्मा का घर पर 'ग्रैंड सैल्यूट' से हुआ स्वागत, तिलक वर्मा समेत बचपन के दोस्तों ने कंधे पर उठाया; देखें वीडियो

रोहित शर्मा का घर पर 'ग्रैंड सैल्यूट' से हुआ स्वागत, तिलक वर्मा समेत बचपन के दोस्तों ने कंधे पर उठाया; देखें वीडियो

3 months ago | 26 Views

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर स्वदेश लौटी टीम इंडिया की जीत का जश्न गुरुवार 4 जुलाई को लगभग 16 घंटों तक चला। सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर बारबाडोस से दिल्ली पहुंची टीम इंडिया ने पहले पीएम मोदी से मुलाकात की, इसके बाद मुंबई में वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मनाया। मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड निकली तो वानखेड़े में खिलाड़ियों को 125 करोड़ रुपए के चेक के साथ सम्मान दिया गया। यह जश्न का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। जब रोहित शर्मा अपने घर पहुंचे तो वहां तिल्क वर्मा समेत उनके दोस्त वेलकम के लिए तैयार थे।

इससे बेहतर कमबैक नहीं हो सकता...IPL के खलनायक हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप नायक बनकर मुंबई लौटे

रोहित शर्मा के स्वागत के लिए सबसे पहले सभी दोस्तों ने एक लाइन में खड़े होकर उन्हें ग्रैंड सैल्यूट किया। इसके बाद सभी ने उन्हें अपने कंधों पर भी उठाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी देखें-

बता दें, 29 जून को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में 7 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था।

टीम को तय कार्यक्रम के अनुसार वैसे तो 1 जुलाई को स्वेदेश लौटना था, मगर बारबाडोस में आए तूफान के चलते खिलाड़ी वहीं फंस गए।

बीसीसीआई ने स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारतीय खिलाड़ियों की देश वापसी कराई। टीम ने कल यानी गुरुवार 4 जुलाई को पूरा दिन दिल्ली और मुंबई में इस जीत का जश्न मनाया।

वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह के बाद खिलाड़ियों ने स्टेडियम का चक्कर लगाकर वहां मौजूद फैंस का शुक्रियादा किया। इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या समेत टीम के खिलाड़ी नाचते हुए भी नजर आए।

वहीं खिलाड़ियों ने मां तुझे सलाम गाना गाकर वहां मौजूद फैंस में जोश भी भरा।

ये भी पढ़ें: icc ने नॉमिनेट किए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए ये तीन नाम, जसप्रीत बुमराह समेत एक और भारतीय शामिल


#     

trending

View More