रोहित शर्मा ने छुआ सिक्सर किंग का नया लेवल, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले इकलौते प्लेयर

रोहित शर्मा ने छुआ सिक्सर किंग का नया लेवल, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड; ऐसा करने वाले इकलौते प्लेयर

3 months ago | 27 Views

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इंडिया वर्सेस आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों के दम पर 52 रन बनाए। वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, रोहित ने लौटने से पहले सिक्सर किंग का नया लेवल छू लिया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 600 इंटरनेशनल सिक्स कंप्लीट किए और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 सिक्स जड़ने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ तीन सिक्स की दरकार थी। रोहित ने नौवें ओवर में लगातार दो सिक्स जड़कर कीर्तिमान अपने नाम किया।

रोहित ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सर्वाधिक इंटरनेशनल सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, 'हिटमैन' ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया। रोहित के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का कारनामा 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने किया है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गेल ने अपने करियर में 553 सिक्स उड़ाए। उनके बाद लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं, जिनके बल्ले से 476 छक्के निकले। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम (398), मार्टिन गप्टिल (383) क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं।

रोहित ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा दो और अहम उपलब्धियां हासिल कीं। वह पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार हजार रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कमाल विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम किया। रोहित साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे करने वाले तीसरे प्लेयर बन गए। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और कोहली ऐसा कर चुके हैं। इंडिया वर्सेस आयरलैंड मैच की बात करें तो रोहित ब्रिगेड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। भारत को 97 रन का लक्ष्य मिला था। भारत का अगला मैच अब 9 जून को पाकिस्तान से है।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ind vs ire मैच में बतौर ओपनर फ्लॉप, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड; टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

trending

View More