रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट के लिए शुरू कर दी प्रैक्टिस, नेट्स में इन 5 गेंदबाजों को बनाया निशाना
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा रविवार 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए और अगले ही दिन सोमवार 25 नवंबर को वे नेट्स में नजर आए। वे पहले पर्थ में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम पहुंचे और फिर लंच के दौरान प्रैक्टिस करते नजर आए। पर्थ टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के दौरान 40 मिनट के ब्रेक में रोहित शर्मा नेट्स में भारतीय गेंदबाजों का सामना करते नजर आए। उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वे पिंक बॉल से प्रैक्टिस करते हुए लय में दिखाई दिए। इसकी जानकारी फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रहे डेविड वॉर्नर ने दी।
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कवर करने के लिए गए भारतीय मीडिया के मुताबिक, लंच के दौरान करीब 35 से 40 मिनट रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की। नई पिंक बॉल से वे प्रैक्टिस करते दिखाई दिए, क्योंकि ओपनर को नई गेंद ही खेलनी होती है। नेट्स में उन्होंने आकाश दीप, यश दयाल, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार की तेज गेंदों का सामना किया और इस दौरान रविंद्र जडेजा ने भी रोहित के लिए गेंदबाजी की। स्पिन गेंद इसलिए भी रोहित ने कम खेलीं, क्योंकि वे जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेस अटैक उनके खिलाफ होने वाला है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण वे पहले टेस्ट से बाहर थे। इसकी जानकारी बोर्ड ने पहले ही दे दी थी कि रोहित पहला मैच मिस कर सकते थे। हालांकि, अब वे पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध हैं और 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे और वे कप्तानी भी करेंगे। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में फिलहाल जसप्रीत बुमराह टीम के कप्तान हैं।
ये भी पढ़ें: ट्रैविस हेड के विकेट पर जसप्रीत बुमराह- विराट कोहली का सेलिब्रेशन नहीं देखा तो क्या देखा-Video