
रोहित शर्मा ने DC के खिलाफ 50 छक्के जड़कर रचा इतिहास, एमएस धोनी छूट गए पीछे; IPL में ऐसा करने वाले पहले भारतीय
5 days ago | 5 Views
मुंबई इंडियंस (एमआई) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में बड़ी पारी खेलने को तरस गए हैं। वह रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ भी कोई खास धमाल नहीं मचा सके। उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 12 गेंदों में 18 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल हैं। उन्हें युवा स्पिनर विप्रज निगम ने पांचवें ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि, एमआई के पूर्व कप्तान रोहित ने अपनी छोटी पारी के दौरान एक खास कारनामा अंजाम दिया और इतिहास रच डाला। वह डीसी के खिलाफ कुल 50 छक्के जड़ चुके हैं।
दरअसल, 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विरुद्ध अब तक 49 सिक्स उड़ाए हैं। वहीं, आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं। कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सामने 43 सिक्स मारे हैं। दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ 43 छक्के ठोकने का कमाल किया है।
मैच की बात करें तो मुंबई ने दिल्ली के सामने निर्धारित 20 ओवर में 205/5 का स्कोर खड़ा किया। रोहित और रियान रिकेलटन के (25 गेंदों में 41, पांच चौके, दो सिक्स) ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की। रोहित मौजूदा सीजन में पांच मैचों में 56 रन ही जोड़ सके हैं। रोहित के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों में 40, पांच चौके, दो सिक्स) ने अच्छी पारी खेली। बीच के ओवरों में विकेट गिरने से लग रहा था कि मुंबई 200 रन तक नहीं पहुंच सकेगी लेकिन तिलक वर्मा (33 गेंदों में 59, छह चौके, तीन सिक्स) और नमन धीर (17 गेंद में नाबाद 38, तीन चौके, दो सिक्स) ने 62 रन की साझेदारी करके विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!