रोहित शर्मा अपनी इंजरी, पिच विवाद और बैटिंग पोजिशन को लेकर बोले- हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में...

रोहित शर्मा अपनी इंजरी, पिच विवाद और बैटिंग पोजिशन को लेकर बोले- हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में...

20 hours ago | 5 Views

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार 24 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। रोहित ने अपनी इंजरी, प्रैक्टिस पिच कॉन्ट्रोवर्सी और अपनी बैटिंग पोजिशन से जुड़े सवालों के जवाब दिए। रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वे मध्य क्रम में ही खेलने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने रविवार को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में लगी चोट को लेकर कहा है कि वे पूरी तरह ठीक हैं। वहीं, प्रैक्टिस के दौरान यूज्ड पिचों के इस्तेमाल को लेकर उन्होंने कहा है कि उनमें असमतल उछाल था।

रोहित ने पिच कॉन्ट्रोवर्सी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पिछले टेस्ट के बाद से कुछ भी नहीं बदला है, जिसके बारे में मैंने बात की थी। हमने यहां दो सेशन प्रैक्टिस की है। उन दो सत्रों में कुछ भी नहीं बदल सकता। अभ्यास पिचों में एक वैरिएबल बाउंस था। देखिए, मुझे लगता है कि हमने पिछले कुछ दिनों में जिन पिचों पर अभ्यास किया है, वे इस्तेमाल की गई पिचें थीं। मुझे लगता है कि उनका इस्तेमाल बिग बैश के लिए किया गया था और अब आज ही एकमात्र दिन है, जहां हम इसका दूसरा पहलू देखेंगे, जो कि फ्रेश विकेट होंगे, इसलिए हम जाकर देखेंगे कि यह कैसा है और हम उसी के अनुसार अभ्यास करेंगे।"

रोहित ने अपनी इंजरी को लेकर बताया, "वह बिल्कुल ठीक हैं और कोई समस्या उनको नहीं है।" इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आपकी बैटिंग पोजिशन बदलने वाली है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, "इसकी चिंता ना करें, मुझे लगता है कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा, यह कुछ ऐसा है जिसे हमें अपने भीतर(टीम में) ही पता लगाना होगा, यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मुझे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करनी चाहिए कि कहां मैं बल्लेबाजी करूंगा, जो भी हो, हमारी टीम को अच्छा दिखने के लिए या हमें सफल होने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए, हम कोशिश करेंगे और ऐसा करेंगे।" इससे साफ है कि रोहित फिर से नंबर 6 पर ही उतरेंगे। पिछले दो मैचों में वे ऐसा कर चुके हैं, लेकिन सफल नहीं हुए।

ये भी पढ़ें: 2024 में एक ही दिन शुरू होंगे तीन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, IND vs AUS के अलावा ये टीम भी होंगी मैदान में

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# इंडिया     # इंग्लैंड     # ऑस्ट्रेलिया     # रोहित शर्मा    

trending

View More