रोहित शर्मा ने IND vs AFG मैच के बाद इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया आगे का प्लान

रोहित शर्मा ने IND vs AFG मैच के बाद इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया आगे का प्लान

3 months ago | 19 Views

टीम इंडिया ने सुपर-8 राउंड का आगाज अफगानिस्तान पर 47 रनों की जीत के साथ किया। भारत की इस जीत के कई हीरो रहे, मगर कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की तारीफ की। सूर्या ने इस मैच में अर्धशतक जड़ते हुए 53 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। भारतीय बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने उप-कप्तान हार्दिक पांड्या (32) के साथ 5वें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी भी की, जो टीम के लिए टर्निंग पॉइंट रही। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाते हुए 4 ओवर के कोटे में मात्र 7 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए और कप्तान का दिल जीता।

टीम इंडिया की अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? भारत-इंग्लैंड नंबर-1

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, "पिछले दो सालों में हम यहां आ रहे हैं और कुछ टी20 मैच खेल रहे हैं। हमने अच्छी तरह से प्लानिंग की है। हमने जो परिस्थितियां पेश की गईं है, उनके हिसाब से खुद को ढाल लिया है। हम जानते थे कि हमारी बेहतरीन गेंदबाजी लाइन-अप इस मैच को बचा लेगी। हर कोई आकर अपना काम कर रहा था। यही वह चीज है जिसके बारे में हम बात करते रहते हैं।"

खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए हिटमैन आगे बोले, "सूर्या और हार्दिक की साझेदारी अंत में अच्छी रही। हम जानते हैं कि बुमराह हमारे लिए क्या कर सकते हैं। हमारे लिए उनका समझदारी से इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है। वह जिम्मेदारी लेने के लिए भी तैयार हैं। वह जहां भी खेलते हैं, हमेशा जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहते हैं।"

IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव या जसप्रीत बुमराह, अफगानिस्तान के खिलाफ कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच?

भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनर्स के प्लान के साथ उतरी थी जो टीम के पक्ष में रहा। हिटमैन ने कहा कि वह विपक्ष को देखकर टीम में बदलाव करते हैं, अगर उन्हें आगे लगता है कि तीन तेज गेंदबाज खिलाने चाहिए तो वह एक स्पिनर को बाहर करने में कोई संकोच नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा, "मुझे परिस्थितियों का आकलन करना था। विपक्ष को देखते हुए हम कोई भी बदलाव करने के लिए तैयार हैं। हमें लगा कि तीन स्पिनर अच्छे रहेंगे, हमने वही किया। आगे अगर जरूरत पड़ी तो मैं तीन तेज गेंदबाजों को खिलाने के लिए तैयार हूं।"

भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 134 रनों पर ही सिमट गई। भारत का अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें: t20 विश्व कप 2024: बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना... ind vs afg मैच देखने पहुंचे pak फैन्स का उड़ा मजाक

#     

trending

View More