Rohit Sharma on Impact Rule: नहीं पसंद इम्पैक्ट रूल, कहा- शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को तो...

Rohit Sharma on Impact Rule: नहीं पसंद इम्पैक्ट रूल, कहा- शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को तो...

5 months ago | 39 Views

Rohit Sharma on Impact Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इम्पैक्ट रूल जबसे आया है, तब से ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई हैं। इम्पैक्ट रूल के चलते टीम प्लेइंग XI की जगह प्लेइंग XII चुनती है, जिसमें से एक खिलाड़ी को बीच में बदला जा सकता है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को हालांकि इम्पैक्ट रूल बिल्कुल पसंद नहीं है। उन्होंने इसके पीछे का लॉजिक भी समझाया है। इम्पैक्ट रूल के आने से ज्यादा खिलाड़ियों को खेलने का मौका तो मिल जाता है, लेकिन इससे हर टीम एक स्पेशलिस्ट बैटर या बॉलर के साथ मैदान पर उतर सकती है और इससे ऑलराउंडर्स को नुकसान हो रहा है।

रोहित शर्मा ने पॉडकास्ट शो क्लब प्रेयरी फायर पर कहा, 'मैं इम्पैक्ट सबस्टीट्यूट का समर्थक नहीं हूं। इससे ऑलराउंडर्स को नुकसान हो रहा है। क्रिकेट 11 खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है, ना कि 12 खिलाड़ियों के बीच। लोगों के लिए इस खेल को और एंटरटेनिंग बनाने के लिए हम गेम से काफी कुछ छीन रहे हैं। शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर्स को तो आईपीएल में बॉलिंग करने का मौका ही नहीं मिल रहा है।' 

क्या है इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट रूल

इस नियम के मुताबिक टॉस के बाद हर टीम प्लेइंग XI चुनने के साथ-साथ पांच और खिलाड़ियों के नाम चुनती है, जिसमें से एक का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैच के दौरान किया जा सकता है। ऐसे में किसी स्पेशलिस्ट बैटर को किसी स्पेशलिस्ट बॉलर के साथ रिप्लेस किया जा सकता है और इसी वजह से ऑलराउंडर्स के लिए यह नियम काफी घातक साबित हो रहा है। इस तरह से प्लेइंग XI में 12वें खिलाड़ी की जगह बन जाती है और कोई भी टीम फिर कामचलाऊ बैटर या कामचलाऊ बॉलर के साथ नहीं खेलना चाहती है।

इसे भी पढ़ेंः एमएस धोनी या दिनेश कार्तिक? रोहित शर्मा ने बताया टी20 वर्ल्ड कप के लिए किसे मनाना आसान; ऋषभ पंत को लेकर कही ये बात

trending

View More