श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज से मिले रोहित शर्मा, वनडे सीरीज से पहले की बातचीत, देखिए

श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज से मिले रोहित शर्मा, वनडे सीरीज से पहले की बातचीत, देखिए

4 months ago | 35 Views

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा सोमवार (28 जुलाई) को श्रीलंका पहुंच गए हैं। रोहित श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। रोहित ने पिछले महीने टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का नया कप्तान चुना गया। इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजलो मैथ्यूज से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। 

वनडे सीरीज आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया और गले लगे। रोहित टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट में थे और ऐसी खबरें थीं कि कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। रोहित, कोहली और पहली बार टीम में शामिल किए गए हर्षित राणा सहित वनडे टीम में शामिल खिलाड़ी रविवार को पहुंचे। सूर्यकुमार यादव की अगवाई में भारतीय टी20 टीम पालेकल में मंगलवार को अंतिम मैच खेलेगी। इसके बाद वनडे टीम में शामिल खिलाडी रोहित के नेतृत्व वाली टीम से जुड़ेंगे।

रोहित, कोहली और कुलदीप यादव टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला से श्रेयस अय्यर भी राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने भारत की तरफ से सीमित ओवरों का अंतिम मैच पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। वनडे टीम में शामिल यह सभी खिलाड़ी सहायक कोच अभिषेक नायर की देखरेख में कोलंबो में अभ्यास करेंगे। श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच दो अगस्त, दूसरा चार अगस्त और तीसरा मैच सात अगस्त को खेला जाएगा ।

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार का कप्तानी से कटेगा पत्ता, ये खिलाड़ी 10 साल संभालेगा कमान? पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर का सनसनीखेज दावा

#     

trending

View More