वर्ल्ड कप से पत्ता कटने के बाद रिंकू सिंह से मिले रोहित शर्मा, कप्तान ने जीता लाखों लोगों का दिल

वर्ल्ड कप से पत्ता कटने के बाद रिंकू सिंह से मिले रोहित शर्मा, कप्तान ने जीता लाखों लोगों का दिल

5 months ago | 33 Views

Rinku Singh Rohit Sharma: टी20 वर्ल्डकप में रिंकू सिंह का नाम अंतिम 15 में नहीं है। इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा है। इस बीच एक तस्वीर आई है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रिंकू सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें रिंकू कुछ कह रहे हैं और रोहित सामने खड़े होकर सुन रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फोटो की काफी तारीफ हो रही है। लोगों ने कहा कि जब खिलाड़ी परेशान हो और कप्तान उसके साथ हो तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। गौरतलब है कि दो दिन पहले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई थी। इसमें रिंकू सिंह को ट्रैवलिंग रिजर्व बनाया गया है। 

वानखेड़े मैदान पर मुलाकात
कोलकाता नाइट राइडर्स का अगला मैच मुंबई इंडियंस के साथ है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है। गुरुवार को केकेआर की टीम प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड में पहुंची हुई थी। इसी दौरान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह से मुलाकात हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके कमेंट्स में लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं। यूजर्स ने रोहित शर्मा के जेस्चर की खूब तारीफ की है। गौरतलब है कि गुरुवार को रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कांफ्रेस में भी रिंकू सिंह पर सवाल उठे थे।

अगरकर ने कही यह बात
अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रिंकू को नहीं चुनना सबसे कठिन फैसला था। उसने कुछ गलत नहीं किया था और ना ही शुभमन गिल ने। बाहर रहना उसकी गलती नहीं थी बल्कि टीम संयोजन के कारण ऐसा करना पड़ा। एक सवाल यह भी उठ रहा था कि रिंकू को उनके आईपीएल में कमजोर प्रदर्शन के चलते बाहर बैठना पड़ा। हालांकि अगरकर ने इस पर बहुत स्पष्ट जवाब दिया। अगरकर ने कहा कि चयन समिति और कप्तान रोहित इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि वे क्या चाहते हैं। आईपीएल में खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन ने उन्हें ज्यादा प्रभावित नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगरकर ने कहा कि अगर आप तीन-चार हफ्ते के क्रिकेट से प्रभावित होने लगते हैं तो पिछले कुछ महीनों में आपकी सोच में कुछ गड़बड़ है। 

ये भी पढ़ें: शेफाली ने बल्ले से बिखेरी चमक, भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को दी मात; सिरीज में 3-0 की विजयी बढ़त


trending

View More