रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

3 months ago | 21 Views

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में भारत के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। दोनों खिलाड़ी तीन ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 12 गेंद में 13 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

बतौर भारतीय कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। एमएस धोनी ने 46 पारियों में 1037 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा पहुंच गए हैं। रोहित ने 19 पारियों में 778 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 17 पारियों में 778 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली का भी बल्ला नहीं चला। कोहली 3 गेंद में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने एक चौका लगाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाए। कोहली और रोहित के आउट होने के बाद अक्षर और पंत ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन ज्यादा देर साझेदारी नहीं बना सके। अक्षर 18 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव सात, शिवम दूबे 3 रन ही बना सके। ऋषभ पंत बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने 31 गेंद में 42 रन बनाए। जडेजा पहली गेंद पर पवेलियन लौटे। हार्दिक ने 12 गेंद में सात रन बनाए। भारत ने 30 रन के अंदर 6 विकेट गंवाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस राउफ ने 3-3 विकेट चटकाए।

ICC टूर्नामेंट में कप्तानों द्वारा सर्वाधिक रन (CWC + CT + T20 WC)
1037 - एमएस धोनी (46 पारी)
778 - रोहित शर्मा (19)*
769 - विराट कोहली (17)

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का वनडे के बाद टी20 में भी नायाब कारनामा, शाहीन अफरीदी के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

trending

View More