रोहित शर्मा नए कोच गौतम गंभीर के साथ काम करने को तैयार, बोले- समय आ गया है...
4 months ago | 27 Views
इंडिया वर्सेस श्रीलंका वनडे सीरीज का आगाज होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में हिटमैन टी20 वर्ल्ड कप 2024 की यादों में खोए नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है और वह नए कोच गौतम गंभीर के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार क्रिकेट फील्ड पर नजर आएंगे। हिटमैन का यह गौतम गंभीर के साथ पहला असाइनमेंट होगा।
India vs Sri Lanka Playing XI: रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी वापसी, ऋषभ पंत या केएल राहुल किसका कटेगा पत्ता? देखें संभावित XI
इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी शुक्रवार 2 अगस्त से होने जा रहा है। पहला मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा।
IND vs SL: रोहित शर्मा ने अगर बरसाए SIX, तो ध्वस्त होंगे शाहिद अफरीदी के तीन महारिकॉर्ड्स
वनडे सीरीज से पहले भारत ने मेजबानों को इतने ही मैच की टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ किया। सीरीज का आखिरी मुकाबला सुपर ओवर तक गया था, जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।
IND vs SL: विराट कोहली की 'बादशाहत तो देखो, पूरी श्रीलंकाई टीम से ज्यादा हैं उनके ODI रन; ये आंकड़ा आपको भी कर देंगे हैरान
टी20 सीरीज में शामिल कई खिलाड़ी वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं, इसमें शुभमन गिल, रियान पराग, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी शामिल है।
वहीं वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी होने जा रही है। इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों ने आखिरी वनडे 8 महीने पहले वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के रूप में खेला था।
ये भी पढ़ें: IND vs SL Colombo Weather: इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच पर छाए काले बादल, क्या बारिश बिगाड़ेगी आज का खेल?
#