रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए हड़बड़ी में नहीं रहते, पूर्व क्रिकेटर ने दिल खोलकर की अपने दोस्त की तारीफ

रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए हड़बड़ी में नहीं रहते, पूर्व क्रिकेटर ने दिल खोलकर की अपने दोस्त की तारीफ

3 months ago | 28 Views

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है। प्रवीण कुमार ने कहा है कि रोहित शर्मा किसी भी तरह की हड़बड़ी में नहीं रहते। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले प्रवीण कुमार अब फिर से मैदान में होंगे। हालांकि, इस बार वे नई भूमिका में होंगे। वे लेजेंड्स लीग क्रिकेट में इस बार बतौर कोच नजर आएंगे। पिछली बार वे खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ थे। उन्होंने मनीपाल टाइगर्स के लिए खिताब जीता था।

प्रवीण कुमार ने क्रिकट्रेकर को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी दोस्ती रोहित शर्मा के साथ कैसी है और क्या उन्होंने सोचा था कि रोहित शर्मा भविष्य में सफल कप्तान बनेंगे? इन सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, "हां, मुझे ऐसा लगा था। रोहित शर्मा में युवा दिनों से ही लीडरशिप के गुण मौजूद थे। वह कप्तानी करते समय इसे सरल रखने की कोशिश करते हैं और किसी भी तरह की हड़बड़ी नहीं करते। वह बहुत घबराते नहीं हैं और टीम का नेतृत्व करते समय इसे नॉर्मल रखते हैं और जब हम उनको देश का नेतृत्व करते हुए देखते हैं तो अच्छा लगता है।"

रोहित शर्मा आईपीएल से ही कप्तानी को लेकर फेमस रहे हैं। वे पांच ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान थे। हालांकि, इस रिकॉर्ड की बराबरी बाद में एमएस धोनी ने की। रोहित शर्मा ने इसके बाद टीम इंडिया की कमान संभाली और देश को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचाया, जहां हार मिली, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन भारत उन्हीं की कप्तानी में बना। इसके अलावा वे दो एशिया कप भी भारत के लिए जीत चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट ले लिया है। वे अभी भी वनडे और टेस्ट टीम के लिए खेलते रहेंगे और कप्तानी करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बोले- ये इतिहास का सबसे शानदार कमबैक है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More