Rohit Sharma का मुंबई इंडियंस की हार से टूटा दिल, शतक का भी नहीं मनाया जश्न! वीडियो कर देगा इमोशनल

Rohit Sharma का मुंबई इंडियंस की हार से टूटा दिल, शतक का भी नहीं मनाया जश्न! वीडियो कर देगा इमोशनल

5 months ago | 7 Views

MI vs CSK Rohit Sharma Century: किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक जड़ना काफी खास रहता है, मगर जब उसके शतक जड़ने के बावजूद टीम हार रही हो तो खिलाड़ी को उसे सेलिब्रेट करने का भी मन नहीं करता है। ऐसा ही नजारा रविवार 14 अप्रैल की रात वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिला जब एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा। रोहित अपनी पारी में 100 रन का आंकड़ा तो छूने में कामयाब रहे, मगर वह टीम को जीत की दहलीज नहीं पार करवा पाए। एक तरफ जहां रोहित शर्मा के इस शतक पर पूरे वानखेड़े स्टेडियम में तालियों की गूंज थी, वहीं हिटमैन ने अपने इस शतक को सेलिब्रेट ही नहीं किया। जी हां, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो आपको भी इमोशनल कर देगा।

MI vs CSK: ऋतुराज गायकवाड़ ने 42 साल के धोनी को बताया 'युवा विकेटकीपर', बोले- उनके वो 3 छक्के...

मुंबई इंडियंस की पारी के आखिरी ओवर में मथीशा पथिराना की तीसरी गेंद पर कवर्स की दिशा में चौका लगाकर रोहित शर्मा ने यह शतक पूरा किया। इस शतक के बाद एमआई के ड्रेसिंग रूम समेत पूरा वानखेड़े स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था, मगर हिटमैन ने अपने इस शतक का जश्न बैट उठाकर नहीं मनाया। वह सिर्फ शतक पूरा करने के बाद टिम डेविड से हाथ मिलाते नजर आए।

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा मिले 207 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 105 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिलने की वजह से रोहित भी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे। हिटमैन की इस पारी के बावजूद एमआई 20 ओवर में 186 ही रन बना पाई। रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े। यह रोहित शर्मा का वानखेड़े में भी पहला आईपीएल शतक था।

IPL 2024 Points Table: MI vs CSK मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में फेरबदल, बैठे-बिठाए इस टीम को टॉप-4 में मिली एंट्री

बात मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से 206 रन बोर्ड पर लगाए। अंत में एमएस धोनी ने सीएसके को 4 गेंदों पर 20 रन जड़ फिनिशिंग टच दिया जिससे टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही। 

MI vs CSK: रोहित शर्मा ने 500 छक्के जड़कर रचा इतिहास, दुनिया में ये कमाल करने वाले बने दूसरे प्लेयर

207 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जरूर जड़ा, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। एमआई निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 ही रन बना सकी। मुंबई को इस मैच में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। एमआई पर धोनी के अंतिम चार गेंदों पर बनाए गए 20 रन ही भारी पड़ गए। 

रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 11 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली।

मथीशा पथिराना ने चार विकेट चटकाकर एमआई की कमर तोड़ दी। उनको इस लाजवाब परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: mi vs csk : वानखेड़े में गरजे एमएस धोनी, हैट्रिक छक्के के साथ जीता फैंस का दिल, 500 का रहा स्ट्राइक रेट

trending

View More