
रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर से आगे निकलने का मौका, बतौर कप्तान हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि
24 days ago | 5 Views
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ना का मौका है।
रोहित शर्मा के पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान के रूप में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा। रोहित शर्मा को सचिन से आगे निकलने के लिए 68 रनों की जरूरत है। सचिन तेंदुलकर ने 73 मैचों में 37.75 के औसत से 2454 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।
रोहित शर्मा बतौर कप्तान 53 वनडे मैचों में 53.04 की औसत और 113.50 की स्ट्राइक रेट से 2387 रन बनाकर सातवें स्थान पर हैं। रोहित ने पांच शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के दिग्गज एमएस धोनी लिस्ट में शीर्ष पर हैं। धोनी ने 6641 रन बनाए हैं। इसके बाद विराट कोहली (5549) हैं। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (5239), सौरव गांगुली (5082), राहुल द्रविड़ (2658), तेंदुलकर और रोहित हैं।
वनडे में भारत के कप्तानों द्वारा सर्वाधिक रन
एमएस धोनी - 200 मैचों में 6641 रन
विराट कोहली - 95 मैचों में 5449 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 174 मैचों में 5239 रन
सौरव गांगुली - 146 मैचों में 5082 रन
राहुल द्रविड़ - 79 मैचों में 2658 रन
सचिन तेंदुलकर - 73 मैचों में 2454 रन
रोहित शर्मा - 53 मैचों में 2387 रन
ये भी पढ़ें: CT 2025: ‘ये मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट..’ धाकड़ खिलाड़ी के बयान से मची सनसनीGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा # विराटकोहली