रोहित शर्मा बातों ही बातों में दे गए चैंपियंस ट्रॉफी और WTC का खिताब जीतने का आश्वासन, बोले- मैं रुकने वाला नहीं हूं…
4 months ago | 28 Views
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी दो आईसीसी इवेंट, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, का खिताब जीतने का आश्वासन दे दिया है। उनका कहना है कि ट्रॉफी का स्वाद चखने के बाद वह रुकने वाले नहीं है। बता दें, 2023 वर्ल्ड कप का खिताब गंवाने के बाद हिटमैन थोड़ा निराश थे, मगर कोच राहुल द्रविड़, सिलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह के सपोर्ट के दम पर हिटमैन एक बार फिर टीम को खड़ा करने में कामयाब रहे और इस बार टीम के हाथ टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी लगी।
रोहित ने राहुल द्रविड़, अजीत अगरकर और जय शाह को अपने तीन स्तंभ भी बताया।
रोहित शर्मा ने ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स’ के दौरान कहा, “इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें। इसी की जरूरत थी। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं।”
भारत को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है, वहीं टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की भी प्रबल दावेदार है।
रोहित शर्मा ने बातों ही बातों में कहा, "मैंने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, इसका एक कारण है। मैं रुकने वाला नहीं हूं, क्योंकि एक बार जब आपको खेल जीतने, कप जीतने का स्वाद मिल जाता है, तो आप रुकना नहीं चाहते और हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहेंगे। हम भविष्य में बेहतर चीजों के लिए प्रयास करते रहेंगे।"
ये भी पढ़ें: मैथ्यू हेडन ने बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसका रहेगा दबदबा, कोहली-स्मिथ के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
#