गंभीर को क्रेडिट मिलने की वजह से रोहित शर्मा ने बीच मैच में दिया इंटरव्यू? मांजरेकर के बयान ने मचाई खलबली
1 day ago | 5 Views
गौतम गंभीर को रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर करने का क्रेडिट मिल रहा था इस वजह से बीच मैच में भारतीय कप्तान ने इंटरव्यू कर सफाई दी, ऐसा कुछ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना है। खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट ना खेलने का फैसला किया था, उनकी गैरमौजूदगी में टीम में शुभमन गिल की एंट्री हुई और जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली। हालांकि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और भारत ने सीरीज 1-3 से गंवाई।
सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा को बाहर करने के फैसले को लेकर क्रिकेट के गलियारों में काफी बातें चल रही थी। इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक में इंटरव्यू देकर लगाया। हालांकि, मांजरेकर का मानना है कि रोहित ने अपना रुख स्पष्ट करने की कोशिश की क्योंकि गंभीर को उन्हें लाइनअप से बाहर करने के फैसले का श्रेय दिया जा रहा था।
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "लेकिन उनके उस इंटरव्यू के पीछे एक और कारण भी था। अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को बाहर बैठानो को लेकर किए गए साहसिक फैसले का सारा श्रेय गंभीर को ही मिल रहा था। वह रिकॉर्ड को सही करना चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह इंटरव्यू बहुत पसंद आया। वह पहला हिस्सा जिसमें उन्होंने कहा, मैं एक और आउट-ऑफ-फॉर्म बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में नहीं रख सकता था, और इसलिए उन्होंने बाहर होने का फैसला किया। लेकिन कुछ अन्य भावनाएं भी थीं।"
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "एक बात जो बहुत से खिलाड़ी कहते हैं, वह यह है कि 'मैं अपना भविष्य खुद तय करूंगा'। मुझे इससे दिक्कत है। आप रिटायरमेंट के बारे में अपना भविष्य तय कर सकते हैं, लेकिन खिलाड़ी और कप्तान के रूप में आपका भविष्य तय करने का काम किसी और को मिला है। वह मुख्य चयनकर्ता है। आपको हायरार्की का सम्मान करना होगा, चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हों। यदि चयनकर्ताओं का अध्यक्ष मजबूत है और उसे भारतीय क्रिकेट के लंबे समय तक ठीक रखने का विश्वास है, तो उसके पास यह तय करने का अधिकार है कि आपका करियर अभी खत्म हो जाना चाहिए, या आपको कुछ और मैच खेलने चाहिए, या एक और सीरीज खेलनी चाहिए। रिटायरमेंट आपके हाथ में है, लेकिन भारत के लिए खेलना नहीं है।"
ये भी पढ़ें: BGT में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद योगराज सिंह बोले- कभी-कभी खिलाड़ी का दिमाग भटक जाता है, ऐसे में कोच की नहीं, बल्कि…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गौतमगंभीर # रोहितशर्मा # शुभमनगिल