रोहित शर्मा ने केएल राहुल समेत 3 खिलाड़ियों को किया बाहर, प्लेइंग XI में इनकी हुई एंट्री

रोहित शर्मा ने केएल राहुल समेत 3 खिलाड़ियों को किया बाहर, प्लेइंग XI में इनकी हुई एंट्री

1 month ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है, इसका मतलब है कि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी। रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट में बड़ा फैसला लेते हुए तीन खिलाड़ियों को बाहर किया है। केएल राहुल समेत मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है, वहीं उनकी जगह टीम में शुभमन गिल, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है।

केएल राहुल का परफॉर्मेंस पिछले टेस्ट में कुछ खास नहीं रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट में जरूर उन्होंने महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली थी, मगर उनका प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा नहीं रहा।

वहीं मोहम्मद सिराज ने पिछले 7 टेस्ट मैचों में दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं चटकाया है। पहली पारी में उनका परफॉर्मेंस औसत रहा है। ऐसे में उनकी जगह आकाशदीप को जगह मिली है।

कुलदीप यादव का भी पत्ता उनकी परफॉर्मेंस के चलते कटा है। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने जरूर तीन विकेट चटकाए थे, मगर उनकी इकॉन्मी 5.40 की रही थी। वहीं दूसरी पारी में उनको एक भी विकेट नहीं मिला था। उनकी जगह टीम में वॉशिंगटन सुंदर आए हैं जिन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा था।

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। जब आप इस तरह का टेस्ट मैच खेलते हैं, तो पहला सत्र हमारे पक्ष में नहीं जाता। लेकिन हमने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। हम इससे बहुत सारी सकारात्मक बातें लेते हैं और देखते हैं कि हम यहां कैसे हालात बदल सकते हैं। जब आप पीछे होते हैं तो हमेशा टेस्ट मैच में वापसी करने के तरीके ढूंढना चाहते हैं। हमने यही किया। पिच थोड़ी सूखी है, हां। हम समझते हैं कि पहले 10 ओवर कितने महत्वपूर्ण हैं। तीन बदलाव - सिराज, केएल और कुलदीप बाहर। आकाश दीप, वाशिंगटन और गिल आए हैं।”

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के

ये भी पढ़ें: सनत जयसूर्या ने श्रीलंका की टीम में फूंकी आग, पिछली 5 सीरीजों में मचाया तहलका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More