चैंपियंस ट्रॉफी में 'स्पिन पंजे' का रोहित शर्मा ने किया बचाव, भारतीय कप्तान बोले- 2 स्पिनर हैं और बाकी...

चैंपियंस ट्रॉफी में 'स्पिन पंजे' का रोहित शर्मा ने किया बचाव, भारतीय कप्तान बोले- 2 स्पिनर हैं और बाकी...

28 days ago | 5 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में पांच स्पिनरों को चुनने का बचाव करते हुए कहा कि उनमें से तीन ऑलराउंडर हैं जो उनकी टीम में काफी अहमियत रखते हैं। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव दो विशेषज्ञ स्पिनर हैं जबकि स्पिन विभाग में अन्य विकल्प रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर हैं, जो सभी बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं। टीम में मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन तेज गेंदबाजी विकल्प हैं जबकि हार्दिक पंड्या एकमात्र तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं।

टीम में अधिक स्पिनरों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘केवल दो स्पिनर हैं, बाकी ऑलराउंडर हैं। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं।’’ रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में भारत के पहले मैच से पूर्व कहा, ‘‘हम अपनी ताकत के हिसाब से खेलते हैं। तीनों ऑलराउंडर टीम को एक अलग आयाम देते हैं, वे टीम में बहुत कुछ जोड़ते हैं। हम एक के बजाय दो कौशल वाले खिलाड़ी चाहते थे।’’

आठ साल बाद हो रहे इस टूर्नामेंट के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘यह सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं की तरह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। ट्रॉफी जीतने के लिए हमें बहुत सी चीजें सही करनी होंगी।’’ क्रिकेट में हाल में उतार-चढ़ाव भरे अतीत ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य कर दिया है और गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मैच इस टीम से जुड़े मौजूदा सवालों को दूर करने की दिशा में पहला कदम होगा।

भारत टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है लेकिन उसके सामने भी कई सवाल हैं। क्या यह गेंदबाजी इकाई चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति से उबरकर अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी? क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने शानदार दिनों को वापस ला पाएंगे? क्या शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके कई देशों की मौजूदगी वाली प्रतियोगिता के दबाव को झेल पाएंगे?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, श्रेयस अय्यर।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खुला पाकिस्तान का खाता, चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल पुराना रिकॉर्ड बरकरार

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहितशर्मा     # कुलदीपयादव     # रविंद्रजडेजा    

trending

View More