X पर रोहित शर्मा ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो, बारबाडोस मैदान पर तिरंगा गाड़ते आए नजर

X पर रोहित शर्मा ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो, बारबाडोस मैदान पर तिरंगा गाड़ते आए नजर

2 months ago | 19 Views

29 जून 2024 की तारीख कोई इंडियन क्रिकेट फैन शायद ही कभी भूल पाए। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। इस जीत को 9 दिन हो चुके हैं। भारतीय टीम इसके बाद स्वदेश लौटी, यहां जोरदार स्वागत हुआ और इसके बाद रोहित अपने परिवार के साथ कुछ दिन के ब्रेक पर भी निकल गए, लेकिन लगता है कि रोहित अभी भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के खुमार में ही हैं। रोहित शर्मा ने आज सोशल मीडिया X पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है। उन्होंने फोटो बदलते हुए लिखा भी है, न्यू प्रोफाइल पिक। इस फोटो में रोहित शर्मा बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर तिरंगा गाड़ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चीफ जय शाह ने पहले ही कह दिया था कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतेगी और बारबाडोस में झंडा गाड़ेगी। टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा ने पिच की मिट्टी चखी थी और इसके बाद तिरंगा मैदान पर गाड़ा था। रोहित के लिए लगता है यह पल दिल के बहुत ज्यादा करीब है।

बारबाडोस में टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद तूफान बेरिल ने काफी तबाही मचाई, जिसके चलते टीम इंडिया कुछ दिनों तक बारबाडोस में ही फंसी रही, इसके बाद बीसीसीआई खास विमान से टीम इंडिया को स्वदेश लेकर आई। रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसके बाद मुंबई में विक्ट्री परेड निकाली। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। खिताबी जीत के बाद रोहित और विराट कोहली दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया, जबकि रविंद्र जडेजा ने भी इसके कुछ देर बाद यही फैसला ले लिया था।

इसे भी पढ़ेंः मुझसे गलती हुई थी और...हरभजन सिंह से 'सीक्रेट बातचीत' पर कामरान अकमल ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

#     

trending

View More