रोहित शर्मा सबकुछ भूल सकते हैं मगर एक चीज नहीं…टीम इंडिया के पूर्व कोच ने खोला 'भुलक्कड़' कप्तान का राज

रोहित शर्मा सबकुछ भूल सकते हैं मगर एक चीज नहीं…टीम इंडिया के पूर्व कोच ने खोला 'भुलक्कड़' कप्तान का राज

2 months ago | 25 Views

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी भुलक्कड़ हैं। वह चीजों को रखकर भूल जाते हैं। वह कई बार टॉस के समय भूल जाते हैं कि पहले गेंदबाजी चुननी है या बल्लेबाजी। हालांकि, 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित किसी भी हालत में गेम प्लान नहीं भूलते हैं। यह राज टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने खोला है। राठौर ने 37 वर्षीय रोहित की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी ऑन-फील्ड रणनीति और कैप्टेंसी स्टाइल कमाल का है।

राठौर ने तरुवर कोहली के पॉडकास्ट पर कहा, ''मैंने किसी कप्तान को टीम मीटिंग्स या स्ट्रैटेजी में इतनी दिलचस्पी लेते हुए नहीं देखा। वह भूल सकते हैं कि उन्होंने टॉस के समय बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला किया है। वह टीम बस में अपना फोन और आईपैड भूल सकते हैं। लेकिन वह कभी भी अपना गेम प्लान नहीं भूलते हैं। वह इसमें बेहद अच्छे हैं और एक बहुत ही चतुर रणनीतिकार हैं।'' पूर्व कोच ने कहा कि रोहित रणनीति बनाने में काफी समय बिताते हैं।

उन्होंने कहा, "वह टीम की रणनीति पर बहुत समय बिताते हैं। वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों की मीटिंग में शिरकत करते हैं। वह गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ बैठकर यह समझने की कोशिश करते हैं कि वे क्या सोच रहे हैं। वह खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताते हैं।" राठौर ने रोहित की तीन क्वालिटी के बारे में बताया जो उन्हें एक असाधारण कप्तान बनाती हैं। उन्होंने कहा, "रोहित की पहली खूबी यह है कि बतौर बल्लेबाज वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि वह अपने खेल को अच्छी तरह समझते हैं। उनके पास हमेशा एक स्पष्ट गेम प्लान होता है।"

पूर्व कोच ने कहा, "एक लीडर के तौर पर भी आपको आगे बढ़कर नेतृत्व करना होता है। आपको एग्जांपल सेट करने करने के लिए परफॉर्म करना होगा। और रोहित जब से कप्तान बने हैं, उन्होंने हमेशा उदाहरण पेश करके नेतृत्व किया है।" उन्होंने आगे कहा, "रोहित खिलाड़ियों के कप्तान हैं। वह खिलाड़ियों के साथ बहुत अधिक जुड़े हुए हैं।" बता दें कि राठौर का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ खत्म हुआ। रोहित की कप्तानी में भारत ने यह वर्ल्ड कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा समाप्त किया। रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: इंडिया सीरीज के लिए पैट कमिंस ने चुने अपने 'तुरुप के इक्के', अभी से कर दी ये भविष्यावणी; बोले- जितना हमने सोचा… #     

trending

View More