रोहित शर्मा और विराट कोहली आज आखिरी बार आएंगे नीली जर्सी में नजर, जीत के साथ करना चाहेंगे साल का अंत
3 months ago | 27 Views
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 7 अगस्त को आखिरी बार साल 2024 में नीली जर्सी में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके इन दोनों दिग्गजों के लिए ये इस साल का आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच होगा। श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच रोहित और विराट के लिए आखिरी व्हाइट बॉल मैच इस साल का होगा।
भारतीय टीम 2024 में करीब आधा दर्जन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है, लेकिन कोई भी वनडे सीरीज 2024 में शेड्यूल नहीं है। भारतीय टीम टी20 सीरीज के अलावा टेस्ट सीरीज ही इस साल खेलेगी। विराट और रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं तो वे नीली जर्सी में नहीं खेलेंगे, क्योंकि वनडे इंटरनेशनल मैच शेड्यूल नहीं हैं। दोनों दिग्गज सिर्फ और सिर्फ व्हाइट जर्सी में नजर आएंगे। भारत को 9 टेस्ट अगले कुछ महीनों में खेलने हैं।
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरे थे। रोहित शर्मा ने तो दोनों वनडे मैचों में दमदार अर्धशतक लगाए, लेकिन टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे विराट कोहली दोनों मैचों में फेल रहे। वे दोनों पारियों में lbw आउट होकर पवेलियन लौटे। इनमें से एक भी मैच में भारत को जीत नहीं मिली। पहला मैच टाई रहा था और दूसरे मैच में श्रीलंका को जीत मिली।
यही कारण है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा चाहेंगे कि साल 2024 का अंत जीत के साथ किया था। इस जीत से ना सिर्फ ये सीरीज बराबरी होगी, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और एक तस्वीर साफ होगी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में कौन-कौन खेल सकता है। भारतीय टीम की अगली वनडे सीरीज 2025 में फरवरी के महीने में है। इसके बाद सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम खेलते हुए नजर आएगी।
ये भी पढ़ेंः IND vs SL: कौन सी तीन गलतियां सुधार भारत बचा सकता है सीरीज, शिवम दुबे का कटेगा पत्ता?
#