रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास वर्ल्ड कप जीतने का आखिरी मौका, जानें किसने कही ये बात

रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास वर्ल्ड कप जीतने का आखिरी मौका, जानें किसने कही ये बात

3 months ago | 27 Views

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट मोहम्मद कैफ का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास वर्ल्ड कप जीतने का यह आखिरी मौका है। कैफ का यह बयान रोहित और कोहली की उम्र को देखते हुए आया है। रोहित शर्मा मौजूदा भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। हाल ही में अप्रैल में वह पूरे 37 साल के हो गए हैं, वहीं विराट कोहली इस साल नवंबर में 36 साल के हो जाएंगे। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र को देखते हुए कैफ का मानना है कि यह टी20 वर्ल्ड कप इन दोनों दिग्गजों के लिए आखिरी टूर्नामेंट भी हो सकता है।

महान क्रिकेट एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी- कुलदीप यादव चटकाएंगे सबसे ज्यादा विकेट और ये 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल 

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "रोहित शर्मा जानते हैं कि वह अब ज्यादा लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे। बस दो से तीन साल और विराट कोहली के साथ भी यही स्थिति है। इसलिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह आखिरी मौका है। वे अहमदाबाद में वर्ल्ड कप फाइनल हार गए। उन्होंने ऐसा खेला जैसे कप उनसे छीन लिया गया हो। दिल टूट गए और प्रशंसक हताश हो गए।"

कैफ ने कहा कि भारत की असली परीक्षा टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल के दौरान होगी। 

कैफ ने कहा, "ग्रुप स्टेज में भारत को शायद ही कोई चुनौती मिले। केवल दो मुख्य मैच हैं - सेमीफाइनल और फाइनल। क्या आप उन दो दिनों के लिए तैयार हैं? रोहित शर्मा के लिए यही सबसे बड़ी परीक्षा है।"

भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 10 खिलाड़ियों की उम्र 30 के पार, 1 सिर्फ 25 से कम; हैरान कर देंगे ये आंकड़े

बता दें, भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी, मगर नॉकआउट मुकाबले में उन्हें इंग्लैंड के हाथों हरकर बाहर होना पड़ा था। भारतीय टीम के साथ अकसर यह देखने को मिलता है कि टीम लीग स्टेज में काफी अच्छा खेलती है, मगर नॉकआउट मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन साधारण रहता है। यही वजह है 2013 के बाद भारत एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है।

ये भी पढ़ें: भारत से लेकर पाकिस्तान तक...t20 वर्ल्ड कप मैचों का कैसे देखें live? icc ने दी पूरी जानकारी

trending

View More