
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने लगाई ऑरेंज कैप की रेस में छलांग, हेनरिक क्लासेन को भी फायदा; पर्पल कैप किसके पास?
7 days ago | 5 Views
IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List- हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाकर जीत का चौका लगाया। एमआई की इस जीत में ट्रेंट बोल्ट ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। वहीं 144 रनों की रनचेज में रोहित शर्मा हीरो रहे जिन्होंने इस सीजन बैक टू बैक फिफ्टी जड़ते हुए 46 गेंदों पर 70 रनों की धुआंधार पारी खेली। रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। सूर्या को इस पारी से ऑरेंज कैप की रेस में जबरदस्त फायदा हुआ है, वहीं हिटमैन ने भी ऊपर की ओर कदम बढ़ाए हैं। आईए एक नजर डालते हैं ऑरेंज और पर्पल कैप की अपडेटेड लिस्ट पर-
IPL 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली 70 रनों की पारी के दौरान 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस पारी के साथ उनके नाम इस सीजन अब 228 रन हो गए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-20 खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। रोहित अब लिस्ट में 19वें पायदान पर हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव इस 40 रनों की पारी के बाद टॉप-3 में निकोलस पूरन और साई सुदर्शन के साथ पहुंच गए हैं। SKY का बल्ला इस सीजन खूब गरज रहा है। उनके खाते में अभी तक 9 मैचों में 373 रन हैं।
वहीं बात हेनरिक क्लासेन की करें तो, मुंबई इंडियंस ने जब सनराइजर्स हैदराबाद के 35 रन पर 5 विकेट गिरा दिए थे जब इस खिलाड़ी ने 71 रनों की पारी खेल टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी के दम पर क्लासेन 281 रनों के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
IPL 2025 पर्पल कैप लिस्ट-
सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस मुंबई इंडियंस IPL 2025 के 41वें मुकाबले के बाद पर्पल कैप की रेस में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले हैं। SRH के खिलाफ 4 विकेट चटकाने वाले ट्रेंट बोल्ट के नाम इस सीजन कुल 10 विकेट हो गए हैं और वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं 12 विकेट के साथ MI के कप्तान हार्दिक पांड्या 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हार्दिक के अलावा इस सीजन 12 विकेट लेने वाले 7 और खिलाड़ी हैं। पर्पल कैप की रेस में पहले पायदान पर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा बने हुए हैं, उनके नाम इस सीजन सर्वाधिक 16 विकेट हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, बोले- हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो...