
रोहित शर्मा कप्तानों में सुपर से भी ऊपर, ICC टूर्नामेंट में 'फाइनल का चौका' लगाकर रचा नया इतिहास
17 days ago | 5 Views
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी। विराट कोहली (84) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 265 रनों का टारगेट 48.1 ओवर में चेज किया। टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को दुबई के मैदान पर ही खेला जाएगा। रोहित ने बतौर कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट में 'फाइनल का चौका' लगाकर नया इतिहास रचा है। वह कप्तानों में सुपर से भी ऊपर पहुंच गए हैं।
दरअसल, रोहित चारों पुरुष आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले 2023 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला खेला था। हालांकि, दोनों मर्तबा भारत को ऑसट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, रोहित के नेतृत्व में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की और साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी खिताब का सूखा समाप्त किया।
रोहित ब्रिगेड अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर 12 सालों के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की फिराक में होगी। भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीती थी। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद कहा, ''फाइनल से पहले आप चाहते हैं कि सारे खिलाड़ी फॉर्म में रहें। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे कि सामने कौन है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी अभी थोड़ा इत्मीनान की सांस ले।'' टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जिसके बाद दूसरा फाइनलिस्ट तय होगा।
रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ''वह इतने साल से हमारे लिए यह कर रहा है । हम निश्चिंत थे । हम वही बड़ी साझेदारी चाहते थे जो विराट और श्रेयस अय्यर ने की। उसके बाद आखिर में हार्दिक पांड्या के शॉट बहुत अहम थे।'' ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ''गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजी आसान नहीं थी। हमें 280 के आसपास रन बनाने चाहिए थे।''
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को नहीं मिल रहा नाजायज फायदा, गौतम गंभीर ने लगाई बातें बनाने वालों की क्लास