रोहित शर्मा ने 92 रन की पारी खेलकर हासिल की बड़ी उपलब्धि,  एमएस धोनी, विराट कोहली भी नहीं कर पाए ये कारनामा

रोहित शर्मा ने 92 रन की पारी खेलकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, एमएस धोनी, विराट कोहली भी नहीं कर पाए ये कारनामा

3 months ago | 20 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में शतक लगाने के काफी करीब पहुंच गए थे। उन्होंने 41 गेंद में 92 रन की धमाकेदारी पारी खेली। हालांकि वह सिर्फ आठ रन से शतक लगाने से चूक गए। पिछले कुछ मैचों से रोहित शर्मा का बल्ला शांत था और फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे। टी20 विश्व कप के नॉकआउट से पहले रोहित का फॉर्म में आना भारत के लिए अच्छा संकेत है। अपनी इस पारी की बदौलत रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। 

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट सस्ते में गंवा दिया। इसके बाद रोहित ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और आठ छक्के लगाए। भारत ने 205 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने ये मैच 24 रन से जीता।

रोहित शर्मा को उनकी इस दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही रोहित टी20 विश्व कप के इतिहास में प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इस मेगा इवेंट के पिछले आठ संस्करणों में किसी अन्य भारतीय कप्तान ने यह पुरस्कार नहीं जीता था।

भारत के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (76 रन) के अर्धशतक और उनकी कप्तान मिशेल मार्श (37) के साथ दूसरे विकेट की 81 और ग्लेन मैक्सवेल (20) के साथ तीसरे विकेट की 41 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 181 रन ही बना सका। भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल (21 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (29 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें: नौ रन, लास्ट विकेट फिर आया ड्वेन ब्रावो का सीक्रेट मैसेज...मुस्ताफिजुर रहमान को ऐसे फंसाया #     

trending

View More