
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे अगला रणजी मैच, मुंबई की टीम से हुए बाहर
1 month ago | 5 Views
डिफेंडिंग रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की टीम को मेघालय के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे। जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ इन बल्लेबाजों ने मुकाबले में हिस्सा लिया था, लेकिन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को देखते हुए इन खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है। रोहित, जायसवाल और अय्यर एलीट ग्रुप ए के छठे दौर के मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले थे, जिसमें मुंबई को 5 विकेट से हार मिली।
रणजी ट्रॉफी के इस मैच में ना तो रोहित शर्मा का बल्ला चला, ना यशस्वी जायसवाल बड़ा स्कोर बना पाए और ना ही श्रेयस अय्यर अपना कमाल दिखा पाए। हालांकि, अब इनसे उम्मीद है कि ये तीनों वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करें। शार्दुल ठाकुर ने जरूर 51 और 119 रन की पारियां खेलीं। मुंबई को क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए अब मेघालय को बड़े अंतर से हराने के अलावा बाकी मैचों में भी अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने माना है कि टीम के नॉकआउट में पहुंचने का एक पर्सेंट चांस है, लेकिन वे उम्मीद बरकरार रखेंगे।
रोहित, जायसवाल और अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ छह, नौ और 12 फरवरी को होने वाले वनडे और चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं। मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने तीनों के अगला मैच नहीं खेलने की पुष्टि की। पीटीआई को सूत्र ने श्रेयस अय्यर के बारे में कहा, ‘‘वह भारतीय टीम से जुड़ेंगे।’’ भारतीय टीम फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है और 2-0 से आगे चल रही है और अय्यर आगामी वनडे मैचों की तैयारी के लिए अपने साथियों के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में वे आखिरी लीग मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेगी।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 2021 के बाद मैदान पर उतरने को तैयार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाया प्लान
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"