'बुरे दौर से गुजर रहे हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली', सुनील गावस्कर ने टॉप खिलाड़ियों की गलती बताई

'बुरे दौर से गुजर रहे हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली', सुनील गावस्कर ने टॉप खिलाड़ियों की गलती बताई

1 month ago | 5 Views

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार 0-3 से सीरीज गंवाई है। कप्तानी के अलावा उनकी बैटिंग पर भी सवाल उठे हैं। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

श्रीलंका से 0-2 की हार के बाद यहां पहुंची न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 25 रन से हार झेलने के बाद भारत को पहली बार घरेलू मैदान कम से कम तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ वाली हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए 147 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम महज 29.1 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई।

सुनील गावस्कर ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बुरे दौर से गुजरते हैं। इन तीनों मैचों में बल्लेबाजी करने के लिए ये मुश्किल पिच थी। शायद बेंगलुरु में दूसरी पारी को छोड़कर। कभी-कभी आपको थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है - जैसे कि आप पहली गलती करते हैं और गेंद स्टंप के पास ही जाती है। कोई आपका कैच छोड़ता है, एक करीबी एलबीडब्ल्यू आपके पक्ष में जाता है। ये सभी चीजें हो सकती हैं। लेकिन जब आप बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं तो सब चीजें आपके खिलाफ होती है। कोई शानदार कैच लेता है, आपको शानदार डिलीवरी मिलती है।''

गावस्कर से पूछा गया कि क्या अनुभवी खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी खेलनी चाहिए थी या नहीं। उन्होंने कहा कि होना तो यही चाहिए था कि लंबे टेस्ट सत्र में उतरने से पहले कुछ मैच अभ्यास और तैयारी करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा, ''उन्हें निश्चित रूप से थोड़ी प्रैक्टिस करनी चाहिए थी। ये लंबा गैप था। हम जानते हैं कि हमने बांग्लादेश को हराया और और इसलिए ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत आसान होगी। लेकिन जाहिर है न्यूजीलैंड के पास बेहतर अटैक है। और जो खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं उन्हें भारतीय पिचों के बारे में पता है। न्यूजीलैंड की लगभग आधी टीम आईपीएल के विभिन्न चरणों के दौरान यहां खेली है। इसलिए, उन्हें पता है कि पिचें क्या करती हैं। बांग्लादेश के विपरीत, क्योंकि मुझे लगता है कि बांग्लादेश में केवल शाकिब अल हसन थे और उन्होंने भी पिछले 2 या 3 सालों से आईपीएल नहीं खेला है।''

ये भी पढ़ें: T20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, कब खेला जाएगा पहला मैच?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विराट कोहली     # शुभमन गिल     # रविचंद्रन अश्विन    

trending

View More