
रोहित शर्मा, शुभमन गिल या केएल राहुल...IPL 2025 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी
5 days ago | 5 Views
IPL 2025 का आगाज होने में अब महज कुछ ही घंटों का समय रह गया है, ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट आगामी टूर्नामेंट को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस कड़ी में 10 क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों को लेकर भविष्यवाणी की है। हैरानी की बात है कि किसी भी एक्सपर्ट ने इस दौरान विराट कोहली का नाम नहीं लिया जिनके नाम आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप रही थी।
10 एक्सपर्ट्स में सबसे चर्चित नाम राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल का रहा। माइकल वॉन और शॉन पॉलक समेत तीन एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज इस सीजन रनों की बरसात करेगा।
वहीं कुछ एक्सपर्ट्स ने इस दौरान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रोहित शर्मा का भी नाम लिया। बता दें, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी ऑरेंज कैप नहीं जीती है।
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों को लेकर एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी-
लिसा स्थालिकर - रोहित शर्मा
वीरेंद्र सहवाग - केएल राहुल
हर्षा भोगले- केएल राहुल
एडम गिलक्रिस्ट - श्रेयस अय्यर
साइमन डॉल - श्रेयस अय्यर
मुरली कार्तिक - शुभमन गिल
पॉमी मबंगवा - शुभमन गिल
माइकल वॉन - यशस्वी जायसवाल
शॉन पोलाक - यशस्वी जायसवाल
मनोज तिवारी - यशस्वी जायसवाल
इन एक्सपर्ट्स ने आईपीएल 2025 प्लेऑफ को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं-
आईपीएल 2025 का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार साढ़े 7 बजे शुरू होना है, मगर ओपनिंग सेरेमनी के चलते मैच शुरू होने में थोड़ी देरी हो सकती है।
केकेआर वर्सेस आरसीबी स्क्वॉड
केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), मोइन अली, वैभव अरोड़ा, क्विंटन डी कॉक, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, रोवमन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, चेतन सकारिया, रिंकू सिंह, लवनीथ सिसोदिया, वरुण चक्रवर्ती।
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, मनोज भांडागे, स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, लुंगी एनगिडी, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, यश दयाल।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले ही मैच में बारिश बनेगी विलेन, KKR और RCB के फैंस को लग सकता है झटका
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहित शर्मा # विराट कोहली