Rohit Sharma Press Conference: कप्तान रोहित ने खत्म किया ओपनिंग का सस्पेंस, युवाओं को सराहा; इन सवालों के दिए जवाब

Rohit Sharma Press Conference: कप्तान रोहित ने खत्म किया ओपनिंग का सस्पेंस, युवाओं को सराहा; इन सवालों के दिए जवाब

13 days ago | 5 Views

एडिलेड के ओवल में कल यानी शुक्रवार 6 दिसंबर से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच से पहले आज यानी 5 दिसंबर को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। रोहित शर्मा ने इस पीसी में तमाम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने इस बात पर सस्पेंस खत्म कर दिया कि एडिलेड में ओपनिंग कौन करेगा। उन्होंने बताया कि केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे और वे खुद मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे। रोहित ने ये भी कहा कि पिछली बार एडिलेड में जो हुआ, उस परिणाम को बदलने की कोशिश हमारी रहेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि हर कोई चुनौती के लिए तैयार है और अपने से ज्यादा टीम को आगे रखता है।

Rohit Sharma Press Conference Updates

रोहित ने युवा खिलाड़ियों की तारीफ में कहा, "जायसवाल, पंत, गिल अलग जेनरेशन के खिलाड़ी हैं। जब हम पहली बार ऑस्ट्रेलिया आए थे, तो हम इस बारे में सोचते थे कि कैसे स्कोर करना है। ये लोग केवल मैच जीतने के बारे में सोचते हैं। उनका प्राथमिक ध्यान मैच जीतना है। वे ये नहीं सोचते कि शतक मारना है या दोहरा शतक मारना है। वे सिर्फ और सिर्फ ये सोचते हैं कि मैच को कैसे जीता जाए।"

12:44 PM - Rohit Sharma PC LIVE: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया या विदेशी परस्थितियों में खेलने को लेकर कहा, "जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं, तो तकलीफ तो सहनी पड़ेगी। खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत होते हैं, अनुकूलन में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। वे किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। यह मुश्किल है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ भी आसान नहीं होता। हर एक युवा खिलाड़ी भी इसके लिए तैयार है।"

12:40 PM - Rohit Sharma PC LIVE: केएल राहुल को ओपनर के तौर पर खिलाने पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "केएल और जायसवाल की साझेदारी ने संभवतः हमें टेस्ट मैच जिता दिया। इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, शायद भविष्य में यह अलग हो। केएल राहुल इस समय अपनी जगह के हकदार हैं। मैंने बाहर से जो देखा, वह शानदार थे। व्यक्तिगत तौर पर, यह (ओपनिंग से हटना) आसान नहीं था, लेकिन टीम के लिए यह बहुत मायने रखता है।"

12:36 PM - Rohit Sharma PC LIVE: पिंक बॉल टेस्ट के पिछले रिजल्ट पर रोहित शर्मा ने कहा, "पिछली बार एडिलेड टेस्ट में हमें सर्वश्रेष्ठ परिणाम नहीं मिला था, लेकिन हम इसे बदलने के लिए दृढ़ हैं।"

12:32 PM - Rohit Sharma PC LIVE: पर्थ में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाने पर रोहित शर्मा ने कहा, "उन्हें बाहर रखना हमेशा मुश्किल होता है। मैं निश्चित रूप से उन्हें बाकी सीरीज में बड़ी भूमिका निभाते हुए देखता हूं। वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"

12:30 PM - Rohit Sharma PC LIVE: पिंक बॉल चैलेंज को लेकर कप्तान रोहित शर्मा बोले, "जितना ज्यादा समय आप पिंक बॉल से खेलते हैं, यह उतना ही आसान होता जाता है। आपको इससे निपटने का अपना तरीका ढूंढ़ना होगा, मौजूदा स्थिति के हिसाब से प्रयास करना होगा। टीम आपके फैसले का समर्थन करेगी। हमने यहां मैच देखे हैं और परिस्थितियों को समझते हैं।"

12:28 PM - ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार पड़ गई है। इसका जिक्र कमेंटेटर्स कर चुके हैं। इस पर रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, उनके ड्रेसिंग रूम में क्या हो रहा है। हम अपने ड्रेसिंग रूम के बारे में जानते हैं, जहां शानदार माहौल है।"

12:27 PM - रोहित शर्मा ने हर्षित राणा और नितीश रेड्डी को लेकर कहा, "ऐसा नहीं लगा कि यह उनका पहला गेम था (पर्थ में)। उनकी बॉडी लैंग्वेज शानदार दिखी। जब आप कोई बड़ी सीरीज जीतना चाहते हैं तो आपको इन खिलाड़ियों की जरूरत होती है।"

12:23 PM - ओपनिंग करने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, “मैं ओपनिंग नहीं करूंगा। केएल राहुल ओपनिंग करेंगे और मैं मिडिल ऑर्डर में किसी पोजिशन पर खेलूंगा।”

12:21 PM - रोहित शर्मा ने सबसे पहले प्रैक्टिस मैच को लेकर कहा कि पहला दिन बारिश के कारण खराब हो गया था। ऐसे में हम जो कर सकते थे, वह हमने दूसरे दिन किया।

12:20 PM - रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है।

12:15 PM - प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकार पहुंच चुके हैं। रोहित शर्मा जल्द मीडिया के सवालों के जवाब देने पहुंचेंगे।

12:10 PM - कुछ ही देर में रोहित शर्मा की प्रेंस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी।

रोहित शर्मा एंड कंपनी ने दो दिन एडिलेड में जमकर नेट प्रैक्टिस की। आज तीसरे दिन भी भारतीय खिलाड़ी नेट्स में होंगे। इससे पहले एक दिन भारतीय टीम को मैच प्रैक्टिस भी मिली, क्योंकि दो दिवसीय अभ्यास मैच बारिश के कारण एक दिवसीय हो गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड में लगातार नेट प्रैक्टिस कर रही है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की बात करें तो टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पर्थ टेस्ट मैच भारत ने बड़े अंतर से जीता था। पर्थ के ऑप्टस में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी, जो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी जीत थी। एडिलेड टेस्ट इस सीरीज का सबसे ज्यादा अहम मुकाबला कहा जा रहा है, क्योंकि अगर भारत ने इस मुकाबले को जीत लिया तो भारत सीरीज में काफी आगे निकल जाएगा और टीम इंडिया को बाकी बचे तीन में से एक मैच सीरीज जीतने के लिए चाहिए होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत जाता है तो फिर सीरीज फिलहाल के लिए बराबरी पर खड़ी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: SMAT: अभिषेक ने 28 गेंदों में सेंचुरी ठोककर रचा धांसू कीर्तिमान, सूर्या से छीना 'सिक्सर किंग' का खिताब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# RohitSharma     # क्रिकेट    

trending

View More