
रोहित-कोहली के कंधों पर होगा पाकिस्तान के इस खतरे को टालने का दारोमदार, अगर ऐसा हुआ तो जीत पक्की है!
29 days ago | 5 Views
टीम इंडिया के आंकड़े आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर ही नहीं, बल्कि बेहतरीन हैं। आज यानी रविवार 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मैच में भी टीम इंडिया ही फेवरिट है। कागजों पर देखें या हालिया फॉर्म...भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में पाकिस्तान से कहीं ज्यादा आगे है। हालांकि, एक खतरा पाकिस्तान से भारत को मिलना है, जिसे टालने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आगे आना पड़ेगा। अगर भारतीय टीम उस खतरे को टालने में सफल हो जाती है तो फिर जीत भी पक्की नजर आएगी।
दरअसल, भारतीय टीम ने बीते कुछ साल में आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच गंवाए हैं, जिनमें एक चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल था और दूसरा टी20 वर्ल्ड कप 2021 का ग्रुप स्टेज का मुकाबला था। इन दोनों मैचों में एक बात कॉमन थी कि भारत के टॉप ऑर्डर को पाकिस्तान के पेसर्स ने तहस-नहस किया था। पावरप्ले में भारत को कम से कम 3 झटके लगे थे, जिससे भारतीय टीम संभल नहीं पाई और मुकाबलों में हार मिली। इस बार भी यही खतरा भारत के सामने है, जिसे टालने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी।
2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो फाइनल मैच में मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन को आउट कर दिया था। भारत 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33/3 हो गया था। इससे टीम संभल नहीं पाई थी। वहीं, 2021 की टी20 विश्व कप मुकाबले की बात करें तो वहां रोहित शर्मा और केएल राहुल को शाहीन शाह अफरीदी ने आउट कर दिया। तीसरा विकेट वहां हसन अली को मिला था। इस तरह स्कोर 31/3 हो गया था। अगर इस बार भी ऐसा होता है को मैच पर पाकिस्तान की पकड़ होगी, लेकिन अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा इस खतरे को टालते हैं तो फिर मैच भारत की मुठ्ठी में होगा।
ये भी पढ़ें: सालों से फिल्म के लिए फीस नहीं ले रहे हैं आमिर खान, फिर भी ऐसे करते हैं कमाई
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"