रोहित, कोहली-बुमराह फिर रह गए पीछे, हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को रिटेन करने के लिए लगाए करोड़ों रुपये

रोहित, कोहली-बुमराह फिर रह गए पीछे, हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को रिटेन करने के लिए लगाए करोड़ों रुपये

2 months ago | 5 Views

IPL 2025 Player Retentions : आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस जैसे बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है। भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली सबसे महंगे रिटेन हुए खिलाड़ी हैं। रोहित (16.30 करोड़), जसप्रीत बुमराह (18 करोड़) को भी काफी पैसे मिले हैं। हालांकि नीलामी के बाद अब रिटेंशन कीमत में भी विदेशी खिलाड़ी ने बाजी मारी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को टीम में रिटेन के लिए सबसे ज्यादा राशि दी है।

सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (23 करोड़) ने आईपीएल टीमों द्वारा खिलाड़ियों को बरकरार रखने की कीमत (रिटेंशन) में आरसीबी के विराट कोहली (21 करोड़) को पछाड़ दिया। आईपीएल के नए नियम के मुताबिक टीमें सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने 6-6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को बरकरार रखने और नीलामी के लिए 120 करोड़ रूपये का पर्स है। टीम छह खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है। टीम के पास सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने और ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड लेकर नीलामी में उतरने का भी विकल्प है। रिटेंशन में अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्‍टूबर से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण कर कर लेता है तो उसको कैप्‍ड माना जाएगा। लेकिन अगर कोई रिटेन हुआ अनकैप्‍ड खिलाड़ी नीलामी से एक दिन पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण करता है तो उसको अनकैप्‍ड ही माना जाएगा।

ये भी पढ़ें: RCB ने फिर किया विराट कोहली को रिटेन, रन मशीन बोले- मुझे इस टीम के साथ 20 साल...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More