रोहित-जायसवाल ने दिलाया टी20 का मजा, भारत ने ठोका टेस्ट इतिहास का सबसे तेज पचासा

रोहित-जायसवाल ने दिलाया टी20 का मजा, भारत ने ठोका टेस्ट इतिहास का सबसे तेज पचासा

3 hours ago | 5 Views

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उनके जोड़ीदार सलामी बैटर यशस्वी जायसवाल ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में टी20 का मजा दिलवा दिया। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इन दोनों ने मिलकर तीन ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में जब से रिकॉर्ड्स मौजूद हैं, तब से यह अभी तक का किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे तेज पचासा है। भारत ने इस मामले में इंग्लैंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इंग्लैंड ने इसी साल ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन ठोके थे, भारत ने तीन ओवर में ही यह कारनामा कर इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ डाला था।

टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज पचास रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड है, जिसने 1994 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में 50 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर भी इंग्लैंड का नाम ही आता है, जिसने 2002 में श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 50 रन ठोके थे। कानपुर टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है और इस मैच में रिजल्ट लाने के लिए दोनों टीमों को कुछ चमत्कार ही करना पड़ेगा। बांग्लादेश को 233 रनों पर समेटने के बाद रोहित और जायसवाल जिस अंदाज में बैटिंग करने आए समझ आ गया था कि भारत को जीत से कम कुछ नहीं चाहिए।

तीन ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए 51 रन बना डाले थे। यशस्वी 13 बॉल पर 30 रन बनाकर जबकि रोहित 6 गेंद पर 19 रन बनाकर खेल रहे थे। अगले ओवर में हालांकि भारत को रोहित के रूप में बड़ा झटका लगा, जो 11 गेंदों पर 23 रन बनाकर मेहंदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने तो पहली दो गेंदों पर छक्का लगाकर अपना इरादा बिल्कुल साफ कर दिया था।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: 2024 में ऐसा करने वाले पहले बॉलर बने जसप्रीत बुमराह, ठोक डाला सबसे तेज खास पचासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More