
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित-गंभीर के रिश्तों में आया नया मोड़, ये वीडियो जीत लेगा दिल
2 months ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच मदभेदों की खबरें सामने आई थी। रोहित सीरीज के सीरीज के आखिरी मैच से पहले संन्यास लेने का मन बना चुके थे, मगर किसी शुभचिंतक के कहने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और रोहित का ये यू टर्न गौतम गंभीर को पसंद नहीं आया। हालांकि BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में इन खबरों का खारिज किया था और अब रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आया है जो फैंस का सोचने का नजरिया पूरी तरह से बदल देगा।
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला वनडे नागपुर में खेला जाना है। मैच से पहले एक टीम डिनर हुआ जिसके बाद गौतम गंभीर और रोहित शर्मा एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान गंभीर रोहित की बात पर हंसते हुए भी दिखाई दिए।
ये वीडियो देखने के बाद साफ होता है कि कप्तान और कोच के बीच कोई मदभेद नहीं है और टीम का माहौल भी बढ़िया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। रोहित शर्मा का बल्ला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एकदम शांत रहा था जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया। हालांकि डॉमेस्टिक क्रिकेट के दोनों मुकाबलों में भी उन्होंने निराश किया।
वहीं विराट कोहली भी लय खोच रहे हैं। इन दोनों ही सीनियर खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज फॉर्म हासिल करने के लिए काफी अहम रहेगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Pitch Report: नागपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गौतमगंभीर # रोहितशर्मा # ऑस्ट्रेलिया