रोहित-गंभीर के सामने कानपुर की पिच चुनने को लेकर चुनौती, अगर ऐसा हुआ तो प्लेइंग XI में करना होगा बदलाव

रोहित-गंभीर के सामने कानपुर की पिच चुनने को लेकर चुनौती, अगर ऐसा हुआ तो प्लेइंग XI में करना होगा बदलाव

2 months ago | 25 Views

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के सामने 27 सितंबर से शुरू हो रहे इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट की पिच को चुनने को लेकर बड़ी चुनौती होगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कानपुर के क्यूरेटरों ने भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के लिए दो पिच तैयार की है। रेव स्पोर्ट्स के अनुसार एक कानपुर की पारंपरिक काली मिट्टी की पिच है, जो स्पिनरों की मदद करने के लिए जानी जाती है। खेल आगे बढ़ने के साथ यह धीमी होती जाती है, लेकिन आम तौर पर पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है। वहीं दूसरी दूसरी पिच चेन्नई की पिच जैसी ही है, जहां पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।

बता दें, चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन 17 विकेट गिरे थे, जो इस मैदान पर एक दिन में अब तक गिरे सबसे ज्यादा विकेट हैं। पहली पारी में दोनों टीमों के शीर्ष क्रम को संघर्ष करते दिखा गया। अगर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी नहीं होती, तो भारत मुश्किल में पड़ सकता था।

कानपुर टेस्ट में अब किस तरह की पिच का इस्तेमाल होगा इस पर आखिरी फैसला कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुआई वाली भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से आने की संभावना है। बांग्लादेश के मजबूत स्पिन आक्रमण और उनके बल्लेबाजों की टर्निंग बॉल के खिलाफ अच्छी पकड़ को देखते हुए, चेन्नई जैसी पिच की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, जिसमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप खेलेंगे।

लेकिन अगर गंभीर और रोहित पारंपरिक धीमी पिच का उपयोग करने का फैसला करते हैं, तो भारत अपनी XI में बदलाव करते हुए आकाशदीप की जगह बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल कर सकता है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test अगर चढ़ा बारिश की भेंट तो WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को होगा नुकसान, जानें कैसे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More