रॉकी ने तोड़ा पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में लगाया खास शतक

रॉकी ने तोड़ा पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, सबसे कम उम्र में लगाया खास शतक

4 months ago | 8 Views

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर रहे हैं। फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने भी क्रिकेट जगत में अपना नाम बनाना शुरू कर दिया है। रॉकी ने अपने पिता का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है। 2nd XI चैंपियनशिप में लंकाशर 2nd XI की ओर से खेलते हुए रॉकी फ्लिंटॉफ ने 116 रनों की पारी खेली। रॉकी ने 165 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से ये रन बनाए। रॉकी ने यह शतक 16 साल और 16 दिन की उम्र में ठोका। लंकाशर की ओर से 2nd XI चैंपियनशिप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अब रॉकी के नाम दर्ज हो गया है। 1994 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 2nd XI चैंपियनशिप में लंकाशर 2nd XI की ओर से खेलते हुए शतक लगाया था, तब उनकी उम्र 16 साल और 266 दिन थी। इस तरह से रॉकी ने 250 दिनों से अपने पिता का यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

रॉकी के भाई कोरी फ्लिंटॉफ भी इस मैच में खेल रहे थे। लंकाशर 2nd XI और वार्विकशर 2nd XI के बीच खेला गया यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। लंकाशर 2nd XI ने आठ विकेट पर 404 रन बनाकर पारी घोषित की, जवाब में वार्विकशर 2nd XI पहली पारी में 267 रनों पर ऑलआउट हो गया। फॉलोऑन मिलने के बाद वार्विकशर 2nd XI ने दूसरी पारी में मैच खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 75 रन बना लिए थे।

विजडन क्रिकेट ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ और रॉकी फ्लिंटॉफ का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाप-बेटे का खेलना का तरीका काफी कुछ मिलता जुलता है। लंकाशर 2nd XI वर्सेस वार्विकशर 2nd XI मैच के दौरान फ्लिंटॉफ के दोनों बेटे रॉकी और कोरी ने साथ में बैटिंग भी की थी। कोरी हालांकि इस मैच में 20 रन ही बना पाए।

ये भी पढ़ें: video: 'जिद्दी' रिंकू सिंह की मेहनत रंग लाई, विराट कोहली का पिघल गया दिल; मिल गई वो चीज, जिसके लिए थे बेकरार

trending

View More