रियान पराग अपने ‘अतरंगी एक्शन’ के चलते विवादों में, अंपायर ने बीच मैच में सुना दी सजा

रियान पराग अपने ‘अतरंगी एक्शन’ के चलते विवादों में, अंपायर ने बीच मैच में सुना दी सजा

13 days ago | 5 Views

अकसर सुर्खियों में रहने वाले टीम इंडिया के उभरते सितारे रियान पराग इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टी20 के दौरान एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। इस बार रियान अपने ‘अतरंगी एक्शन’ के चलते चर्चा में आए। जब भी रियान पराग के हाथों में गेंद आती है तो वह कुछ ना कुछ नया करने के प्रयास करते रहते हैं, कभी वह मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने का प्रयास करते हैं तो कभी अपनी स्पीड से बल्लेबाज को चौंका देते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में खेले गए दूसरे टी20 के दौरान तो उन्होंने हद ही पार कर दी। उन्होंने विकेट के बाहर जाकर गेंदबाजी कर हर किसी को हैरान कर दिया।

यह घटना बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर की है। ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग कुछ अलग करने का विचार कर रहे थे। उन्होंने मलिंगा के एक्शन में गेंदबाजी कर महमूदुल्लाह को चौंकाना चाहा, मगर इस चक्कर में वह अपनी ही फजीहत करा बैठे। दरअसल, बल्लेबाज को सरप्राइज करने के प्रयास में रियान पराग विकेट से इतना दूर चले गए कि अंपायर ने उसे नो बॉल करार दिया। इसके बाद उन्होंने ये गलती नहीं दोहराई। देखें मजेदार वीडियो-

हालांकि इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग ने मेहदी हसन मिराज का विकेट लिया और उन 7 गेंदबाजों की सूची में जगह बनाई जिन्होंने कल कम से कम एक विकेट चटकाया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भी फॉर्मेट की एक पारी में 7 भारतीय गेंदबाजों ने विकेट चटकाई हो।

बात मुकाबले की करें तो, दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए नीतिश रेड्डी और रिंकू सिंह के अर्धशतक के दम पर मेहमानों को 222 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 ही रन बना पाई। भारत ने 86 रनों से यह मैच जीत तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरा टी20 शनिवार, 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत, ये टीमें हुईं बाहर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More