चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी मिलने पर पहली बार ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया बयान, कहा- मेरी टीम में...

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी मिलने पर पहली बार ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया बयान, कहा- मेरी टीम में...

6 months ago | 15 Views

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी है। गायकवाड़ ने कहा है कि कप्तानी को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी की जगह सीएसके के कप्तान बने हैं। गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शुक्रवार को चेन्नई में खेलेगी। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता था। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि वह अपने नए रोल को लेकर चिंतित नहीं हैं और बतौर सीएसके कप्तान अपने समय को एन्जॉय करने पर फोकस कर रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए निरंतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2021 में 635 रन, 2022 में 368 रन और पिछले सीजन (आईपीएल 2023) में 590 रन बनाए।     चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच से एक दिन पहले धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी।

एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा ने किया रिएक्ट, खत्म हुआ दोनों की कप्तानी का सफर

ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा, ''अच्छा लगता है। जाहिर है पर यह बड़ा सम्मान है। इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। मेरे लिए अच्छी बात है कि मुझे रास्ता दिखाने के लिए माही (धोनी) भाई मेरी टीम में हैं। जड्डू ( जडेजा) भाई भी हैं, अज्जू (रहाणे) भाई भी हैं, जोकि एक बड़े कप्तान रहे हैं। ज्यादा चिंता की बात नहीं है, इसे एन्जॉय करनी की ओर देख रहा हूं।''

ये भी पढ़ें: कप्तानी छोड़ने के बाद एमएस धोनी को लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बड़ा बयान, जानिए पूरा सीजन खेलेंगे या नहीं?

trending

View More