नन्ही फैन से मिलकर ऋषभ पंत का बन गया दिन, लुका-छिपी खेलते नजर आए; देखिए
3 months ago | 5 Views
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ साल से भारतीय टीम के नियमित सदस्य बने हुए हैं। 2022 में कार दुर्घटना के बाद वापसी करते हुए पंत ने तीनों फॉर्मेट में काफी कम समय में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 से वापसी की और फिर भारत को टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत फील्ड पर हो या उसके बाहर हमेशा फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक नन्ही फैन से बातचीत कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पंत छोटी बच्ची के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। पंत के इस जेस्चर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऋषभ पंत को 2019 में टिम पेन ने बेबी सिटर कहकर चिढ़ाया था। जिसके बाद से उन्हें ऑस्ट्रेलिया में इस नाम से फैंस बुलाते दिख जाते हैं।
ऋषभ पंत शुरुआती टेस्ट मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 21 और 28 रन बनाए। तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा और मेहमान टीम के लिए कड़ी चुनौती होगी। एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले भारत के 61.11 अंक थे। लेकिन हार के बाद उसके 57.29 प्रतिशत अंक रह गए हैं।दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में 63.33 प्रतिशत अंक के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर है।
भारत को अगला मैच गाबा में खेलना है, जहां पंत ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने गाबा में चौथे टेस्ट में 89 रन की मैच विजयी पारी खेली थी और सीरीज में 274 रन बनाकर 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें: चोट के डर से जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा, दो मैच में झटक चुके हैं 12 विकेटHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#