ऋषभ पंत नई टीम के साथ हुए फुस्स, स्टंपिंग मिस, 6 बॉल डक...फिर संजीव गोयनका ने लगाई 'क्लास'

ऋषभ पंत नई टीम के साथ हुए फुस्स, स्टंपिंग मिस, 6 बॉल डक...फिर संजीव गोयनका ने लगाई 'क्लास'

20 hours ago | 5 Views

ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खजाना खोला। ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा था और वे आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। आईपीएल डेब्यू के बाद से वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे, लेकिन इस बार वे एलएसजी की टीम में हैं। उनको कप्तानी भी मिली। हालांकि, आईपीएल 2025 के पहले मैच में उनका मैजिक नहीं चला। बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी और विकेटकीपिंग...हर मोर्चे पर पंत विफल नजर आए। यहां तक कि मैच के बाद एलएसजी के ओनर संजीव गोयनका और ऋषभ पंत की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें दोनों मैच को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

पंत नहीं खोल पाए खाता

लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली। हालांकि, ऋषभ पंत 6 गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद टीम के लगातार विकेट गिरते चले गए, जो स्कोर 225 के आसपास हो सकता था। वह 209 पर अटक गया। बतौर कप्तान वे कभी शून्य पर आउट नहीं हुए, लेकिन यहां पहले ही मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

कप्तानी के मोर्चे पर भी फेल हुए पंत

चलिए बल्लेबाजी के तौर पर आप फेल हो गए तो चलता है, क्योंकि वहां आपका खेल एक गेंद खराब कर सकती है, लेकिन कप्तान के तौर पर भी ऋषभ पंत फेल नजर आए। शार्दुल ठाकुर से सिर्फ दो ही ओवर उन्होंने गेंदबाजी कराई, जबकि अनुभवी स्पिनर शाहबाज अहमद को भी आखिरी के लिए रखा। पता नहीं कौन से लॉजिक के साथ उन्होंने कप्तानी की। यहां तक कि युवा गेंदबाजों पर उन्होंने ज्यादा भरोसा किया।

मिस की स्टंपिंग

लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में भी जीत मिल जाती, लेकिन ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे स्टंपिंग मिस कर दी। मोहित शर्मा ने आगे बढ़कर गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की थी, लेकिन पंत गेंद को कलेक्ट नहीं कर पाए। वे अपील करते रह गए कि शायद गेंद पर लगी, लेकिन ऐसा नहीं था। अगर ये स्टंपिंग हो जाती तो लखनऊ को जीत मिल जाती, क्योंकि आखिरी जोड़ी मैदान पर थी।

गोयनका ने लगाई 'क्लास'

IPL का पिछला सीजन सभी को याद होगा, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका टीम के कप्तान केएल राहुल पर भड़कते नजर आए थे। ऐसा ही कुछ ऋषभ पंत के साथ भी हुआ। हालांकि, इस बार गोयनका के तेवर तूफानी नहीं थे। वे सिर्फ एक मालिक के तौर पर कप्तान से बात कर रहे थे। इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें: GT vs PBKS Playing XI: सीजन का पहला मैच खेलने उतरेगी गुजरात और पंजाब की टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऋषभपंत     # संजीवगोयनका     # आईपीएल2025    

trending

View More