AUS में पहली पारी में ऋषभ पंत ने दिखाया जलवा, रोहित-कोहली के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने
1 month ago | 5 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी। भारत के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार सके। डेब्यू मैच खेल रहे नीतीश रेड्डी ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपना दम दिखाया और 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
ऋषभ पंत और नीतीश कुमार के बीच सातवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत 100 के पार पहुंच सका। ऋषभ पंत ने 78 गेंद में 37 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनके 2034 रन हो गए हैं। वह बतौर विकेटकीपर डब्ल्यूटीसी में दो हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लैंड के ओली पोप और न्यूजीलैंड टॉम लेथम ने भी दो हजार रन पूरे किए हैं, लेकिन उन्होंने बतौर विकेटकीपर कुछ ही मैच खेले हैं।
ऋषभ पंत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया में बतौर विदेशी विकेटकीपर पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 13 पारियों में 661 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के एलन नॉट ने 22 पारियों में 643 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के जेफ ने 18 पारियों में 587 रन बनाए हैं।
पंत और रेड्डी ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले । इन दोनों के अलावा भारत के किसी बल्लेबाज में वह जज्बा नहीं दिखा । पिच पर उगी घास से गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल और मूवमेंट मिला । केएल राहुल (74 गेंद में 26 रन) क्रीज पर पैर जमाते दिख रहे थे कि विकेट के पीछे लपके जाने के विवादित फैसले का शिकार हो गए । युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल तो खाता भी नहीं खोल पाये जबकि विराट कोहली (पांच) का खराब फॉर्म जारी रहा । इससे पहले 2011 . 12, 2014 . 15 और 2018 . 19 दौरों पर यहां कमाल करने वाले कोहली बिल्कुल भी सहज नहीं दिखे ।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! #