ऋषभ पंत या केएल राहुल, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? गौतम गंभीर ने किया कंफर्म

ऋषभ पंत या केएल राहुल, चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा भारत का विकेटकीपर? गौतम गंभीर ने किया कंफर्म

1 month ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। भारत ने आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 142 रनों से रौंदा और सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। भारतीय टीम अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमखम दिखाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत और केएल राहुल में से कौन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेगा? भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस सवाल का स्पष्ट जवाब दिया है। उन्होंने कंफर्म किया कि राहुल टूर्नामेंट में टीम की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे। पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर तुरंत विचार नहीं किया जाएगा।

राहुल ने इंग्लैंड वनडे सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाई। वहीं, पंत को इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। राहुल को पहले दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, जिसमें वह सहज नजर नहीं आए। हालांकि, वह अहमदाबाद में तीसरे मैच में अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के आए और 29 गेंदों में 40 रन की उपयोगी पारी खेली। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी जबकि भारत अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को करेगा।

कोच ने बुधवार में तीसरा वनडे जीतने के बाद कहा, ''राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते।'' पांचवें नंबर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल की जगह पहले दो मैच में अक्षर पटेल को उतारने के अपने फैसले को सही ठहराते हुए गंभीर ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बजाय टीम के हित महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम औसत और आंकड़ों पर गौर नहीं करते। हम यह देखते हैं कि कौन खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।''

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल को बाहर करने के बाद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जगह दी है। कोच ने इस फैसले को सही करार दिया है। गंभीर ने कहा, ''इसका एकमात्र कारण यह है कि हम विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज के रूप में एक विकल्प चाहते थे और हम सभी जानते हैं कि वरुण चक्रवर्ती वह विकल्प हो सकते हैं। जायसवाल के सामने अभी लंबा भविष्य है और हम केवल 15 खिलाड़ियों का ही चयन कर सकते हैं।''

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद वनडे: हरी पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी? वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ऋषभपंत     # केएलराहुल     # गौतमगंभीर    

trending

View More