विकेट के पीछे से ऋषभ पंत ने अश्विन का काम किया आसान, बांग्लादेश के कप्तान को ऐसे जाल में फंसाया
2 months ago | 5 Views
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत की सलाह मानने से अश्विन को बंपर फायदा हुआ। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। ऋषभ पंत का नाम उन विकेटकीपरों में शामिल है, जो विकेट के पीछे लगातार एक्टिव रहते हैं और गेंदबाजों-फील्डरों को सुझाव देते हुए नजर आते हैं।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 50 रन की साझेदारी पूरी की थी और लंच के बाद के सत्र में अश्विन के खिलाफ सहज दिखे। 29वें ओवर में अश्विन ने शांतो को चार गेंद डाली। लेकिन इस दौरान वह संघर्ष करते हुए नज
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत की सलाह मानने से अश्विन को बंपर फायदा हुआ। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है। ऋषभ पंत का नाम उन विकेटकीपरों में शामिल है, जो विकेट के पीछे लगातार एक्टिव रहते हैं और गेंदबाजों-फील्डरों को सुझाव देते हुए नजर आते हैं।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और मोमिनुल हक ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 50 रन की साझेदारी पूरी की थी और लंच के बाद के सत्र में अश्विन के खिलाफ सहज दिखे। 29वें ओवर में अश्विन ने शांतो को चार गेंद डाली। लेकिन इस दौरान वह संघर्ष करते हुए नज|#+|र आए। इस दौरान ओवर की चौथी गेंद पर शांतो ने बल्ले से डिफेंड किया लेकिन पांचवीं गेंद से पहले पंत ने अश्विन को थोड़ा ऊपर गेंद डालने के लिए कहा और अश्विन ने कुछ हद तक ऐसा किया और विकेट हासिल करने में सफल रहे।
ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से कहा, ''थोड़ा आगे डालना पड़ेगा ऐश भाई।'' बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो दूसरे मैच की पहली पारी में 57 गेंद में 31 रन ही बना पाए। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का खेल भारी बारिश के कारण शुक्रवार को यहां जल्दी समाप्त कर दिया गया। खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बना लिए थे।
बांग्लादेश ने इस दौरान लंच के बाद के सत्र में नौ ओवर के खेल में 33 रन जोड़कर कप्तान नजमुल हसन शंटो (31) का विकेट गंवा दिया। मुशफिकुर रहीम (छह) और मोमिनुल हक (40) क्रीज पर मौजूद थे। बीती रात बारिश होने के कारण आउटफील्ड गीली हो गई थी जिससे दिन का खेल एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के फेमस फैन टाइगर रॉबी के साथ नहीं हुई थी मारपीट, पुलिस ने खोल दी पोल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !