एमएस धोनी से तुलना पर ऋषभ पंत का उमड़ा प्यार, मैच के बाद माही को किया याद

एमएस धोनी से तुलना पर ऋषभ पंत का उमड़ा प्यार, मैच के बाद माही को किया याद

1 hour ago | 5 Views

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। दोनों पारियों में पंत ने अच्छा प्रदर्शन किया। दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया। उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। इसके साथ ही ऋषभ पंत की तुलना धोनी से होने लगी है, जिसको पंत ने सिरे से खारिज कर दिया है।

ऋषभ पंत ने रविवार को मैच खत्म होने के बाद कहा, ''यह शतक खास है क्योंकि मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है। चोट के बाद मैं तीनों प्रारूप खेलना चाहता था और यह मेरा पहला टेस्ट था। उम्मीद है कि आने वाले दिन और बेहतर होंगे। यह चेन्नई का मैदान है। माही भाई (एमएस धोनी) ने यहां बहुत क्रिकेट खेला है। लेकिन, जैसा कि मैंने पहले कहा है, मैं जैसा हूं वैसा रहना चाहता हूं। मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता कि क्या कहा जा रहा है या मेरे आस-पास क्या हो रहा है। मैं चीजों को सरल रखता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।

उन्होंने कहा, ''यह भावनात्मक था, मैं हर मैच में रन बनाना चाहता था जो नहीं हुआ। मैं हालांकि टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं क्योंकि इस प्रारूप में मैं सबसे ज्यादा सहज महसूस करता हूं। मुझे मैदान पर रहने पर किसी अन्य चीज से ज्यादा खुशी होती है। मुझे नहीं पता कि बाहर के लोगों ने क्या कहा लेकिन मैं परिस्थितियों से अपने मुताबिक निपटना चाहता था। जब आप 30 रन के आसपास तीन विकेट गंवा देते हैं तो साझेदारी करना अहम होता है। मैंने और गिल ने यही काम किया।''

 पंत ने 109 रन बनाए जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं गिल ने पांचवां टेस्ट शतक जड़ते हुए 176 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और चार छक्के जड़े। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 217 गेंद में 167 रन जोड़े। पंत ने छठा टेस्ट शतक पूरा होने के बाद आंखें बंद करके ऊपर देखते हुए हवा में बल्ला लहराया। गिल दूर से उन्हें देखते रहे और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।

ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन की फिटनेस पर उठे सवाल पर कप्तान नजमुल हसन शांतो ने दी सफाई, कहा- ये टीम गेम है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More