ऋषभ पंत ने एक झटके में तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट, एबी डी विलियर्स और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1

ऋषभ पंत ने एक झटके में तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट, एबी डी विलियर्स और कुमार संगाकारा जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1

3 months ago | 18 Views

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में कमाल ही कर दिया। उन्होंने एक झटके में एडम गिलक्रिस्ट, एबी डी विलियर्स और कुमार संगाकार जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया। पंत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुल तीन कैच लपके। इस वर्ल्ड कप में वह बतौर विकेट कीपर अभी तक 10 बल्लेबाजों को कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखा चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में किसी भी विकेट कीपर द्वारा किए गए अब तक के यह सबसे अधिक कैच आउट हैं। जी हां, एडम गिलक्रिस्ट, एबी डी विलियर्स और कुमार संगाकार ने अपने कार्यकाल में एक वर्ल्ड कप में अधिकतम 9-9 कैच पकड़े थे।

रोहित शर्मा ने IND vs AFG मैच के बाद इन 3 खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया आगे का प्लान

ऋषभ पंत ने अफगानिस्तान के खिलाफ रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नैब और नवीन उल हक के कैच पकड़ इन दिग्गजों को पछाड़ा। पंत ने टूर्नामेंट में खेले मात्र 4 ही मैचों में यह काम कर दिखाया है। भारतीय टीम अगर फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रहती है तो पंत को अभी 4 और मुकाबले मिलेंगे, ऐसे में वह अपने खाते में कई और विकेट जोड़ सकते हैं।

टीम इंडिया की अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? भारत-इंग्लैंड नंबर-1

टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा कैच

10 - ऋषभ पंत (2024)*
9 - एडम गिलक्रिस्ट (2007)
9 - मैथ्यू वेड (2021)
9 - जोस बटलर (2022)
9 - स्कॉट एडवर्ड्स (2022)
9 - दासुन शनाका (2022)

IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव या जसप्रीत बुमराह, अफगानिस्तान के खिलाफ कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच?

विकेट कीपिंग के अलावा पंत ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से भी कमाल दिखाया है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।उन्होंने अभी तक खेली चार पारियों में 38.66 की औसत और 131.81 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं। उन्होंने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 36* (26) रन बनाए थे और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 42 (21) रन की पारी खेली। अफगानिस्तान के खिलाफ 11 गेंदों में 20 रन की पारी खेल उन्होंने मोमेंटम भारत की ओर शिफ्ट किया था।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? भारत-इंग्लैंड नंबर-1

#     

trending

View More